
अंबेडकरनगर। बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक संघ ने मई व जून माह का वेतन न मिलने पर डीआईओएस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जल्द वेतन भुगतान न हुआ, तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बकाया वेतन भुगतान को लेकर जब भी आवाज बुलंद की जाती है, तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। इससे आगे प्रक्रिया नहीं बढ़ती है। दुर्गा प्रसाद, रामलखन, आशाराम, संजय तिवारी, शैलेश, प्रदीप पांडेय, शैलेंद्र तिवारी, गोरखराम, डॉ. प्रवीण द्विवेदी, प्रवीण उपाध्याय, रमेश कुमार गुप्ता व गोरखनाथ मिश्र आदि ने कहा कि तदर्थ शिक्षक लंबे समय से अपना योगदान दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें हटाया जाना कतई उचित नहीं है। चेतावनी दी कि यदि जल्द वेतन भुगतान न हुआ, तो डीआईओएस कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।