नवनियुक्त व स्थानांतरित शिक्षकों के वेतन भुगतान में तेजी लाएं

प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ड़ा. सतीश द्विवेदी ने निर्देश दिया है कि सूबे में नियुक्त किये गये शिक्षक व गैर जनपदों से तबादला लेकर आये शिक्षकों के वेतन व एरियर के भुगतान में तेजी लायी जाए। ॥ द्विवेदी ने यह निर्देश सोमवार को गोरखपुर‚ बस्ती‚ आजमगढ़‚ देवीपाटन एवं अयोध्या मंडल के मंडलीय सहायक निदेशकों‚१९ जनपदों के डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ६९००० भर्ती के अंतर्गत नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र के सत्यापन और वेतन भुगतान की धीमी प्रगति ठीक नहीं है। इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जतायी और इस प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। ॥ उन्होंने अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्राप्त शिक्षकों के अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र भेजने में देरी करने वाले जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के पेंशन‚ जीपीएफ व बीमा के अविलंब भुगतान का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जांच के उपरांत फर्जी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर और रिकवरी की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। ॥ द्विवेदी ने मृत शिक्षकों एवं कर्मचारियों के देयकों के तत्काल भÙगतान का निर्देश दिया। उन्होंने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर ऑपरेशन कायाकल्प में पÙन& तेजी लाने का निर्देश दिया। मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड से संबंधित किसी भी कार्य में गर्भवती महिला शिक्षकों या ऐसी शिक्षिकाओं‚ जिनके छोटे बच्चे हैं तथा बीमार शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। बैठक में अपर मÙख्य सचिव बेसिक शिक्षा‚ निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम सिंह‚ सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल‚ मंडलीय सहायक निदेशक गोरखपÙर‚ बस्ती‚ आजमगढ़‚ देवीपाटन एवं अयोध्या तथा इन मंडलों के अंतर्गत आने वाले जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे॥। मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में दिए निर्देश ॥ जांच में फर्जी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर व रिकवरी की कार्रवाई तेज करें ॥ सहारा न्यूज ब्यूरो॥ लखनऊ॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *