२० से ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे निजी विद्यालय॥ लखनऊ (एसएनबी)। निजी विद्यालय अब २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे। इससे पहले अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने १७ मई से ही सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढाई शुरू करने का निर्णय लिया था॥। अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि पहले निजी विद्यालयों को १७ मई से खोलने का निर्णय लिया गया था किन्तु शासन ने बेसिक शिक्षा को छोड़़कर २० मई से ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की है। इससे अब निजी विद्यालयों में भी २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी शिक्षक–शिक्षिका को विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा‚ वह घर से ही ऑनलाइन पढाई का कार्य करेंगे। ॥ इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ड़ा. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी विद्यालयों को शासनादेश के अनुसार ही कार्य करना होगा तथा शासनादेश में जिन कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की जाएगी‚ उन्हीं कक्षाओं की ही ऑनलाइन पढाई शुरू करनी होगी॥।
Related Posts
सेवाओं का वर्गीकरण
जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन नीति
नामांकन नीति जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा…
एक फर्जी शिक्षक व रिटायर्ड बाबू को गिरफ्तार किया। शिक्षक पर अपने रिश्तेदार रिटायर्ड बाबू के साथ मिलकर फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी करने का आरोप
गोरखपुर एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की शाम खुखुंदू क्षेत्र से एक फर्जी शिक्षक व रिटायर्ड बाबू को गिरफ्तार किया।…