घर बैठे मिलेगा नौकरी पाने का अवसर

कोरोना संकटकाल में बेरोजगारी की समस्या झेल रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है ,प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं .सेवायोजन कार्यालयों द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें नियोजक अपनी आवश्कतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते हैं.तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है.रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने हेतु सर्वप्रथम जॉब सीकर को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है. बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है .पंजीकरण के उपरांत नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है. उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित हो जाएगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता ,कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है. अत: आप “प्रथम आओ प्रथम पाओ” के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है.ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है. नियोजक द्वारा उक्त सूची के आधार पर अपनी आवश्यकतानुसार अभ्यर्थियों को सॉर्ट लिस्ट किया जा सकेगा. ऐसे सॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी द्वारा ई-मेल के माध्यम से रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किये जाने की व्यवस्था की गयी है. रोजगार मेलों का आयोजन सम्बंधित जनपद स्तरीय समिति द्वारा सम्पादित किया जायेगा. चयन के उपरांत नियोजक चयनित अभ्यर्थियों की सूची सम्बंधित सेवायोजन अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें जिसको उनके द्वारा उक्त पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा.

प्रदेश में चल रहे रोजगार मेले की सूची :-

क्रमांकरोजगार मेला आई०डी०प्रारंभ दिनांकअंत दिनांकमेला का स्तरज़िला (यदि ज़िला स्तर है तो)रोजगार मेले का स्थान
1305831/07/202031/07/2020ज़िला स्तरबाराबंकीयह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 30-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
2307331/07/202031/07/2020ज़िला स्तरवाराणसीनियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से अभ्यर्थियों के दिये गये मोबाईल नम्बर पर साक्षात्कार लेगें।प्रतिभाग करें
3312031/07/202031/07/2020ज़िला स्तरगाजियाबादONLINE INTERVIEWप्रतिभाग करें
4313131/07/202031/07/2020ज़िला स्तरअयोध्यायह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 29-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
5314031/07/202031/07/2020ज़िला स्तरसंत कबीर नगरनियोजको द्वारा आनलाईन साक्षात्कार लिया जायेगा।प्रतिभाग करें
6309630/07/202030/07/2020ज़िला स्तरमऊसेयरिंग डाटा के आधार पर ऑनलाईन रोजगार मेला आयोजित होगाप्रतिभाग करें
7312230/07/202030/07/2020ज़िला स्तरअमेठीयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 28/07/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
8312430/07/202030/07/2020ज़िला स्तरअलीगढयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नं0 पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन दिनांक 28-07-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
9312730/07/202030/07/2020ज़िला स्तरबाँदायह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 29/07/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
10312830/07/202030/07/2020ज़िला स्तरमिर्जापुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक ⁄ कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 30-07-2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
11313430/07/202030/07/2020ज़िला स्तरसोनभद्रयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के माेबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 28/07/2020 तक कर दें।प्रतिभाग करें
12313630/07/202030/07/2020ज़िला स्तरकानपुर नगरकंपनी द्वारा आॅन लाइन ही साक्षात्कार/परीक्षा ली जायेगी। नोटः रिक्ति अधिसूची करने वाले नियोेजको से अनुरोध किया जाता है कि आॅन लाइन साक्षात्कार/परीक्षा अपने स्तर से कराने का कष्ट करें।प्रतिभाग करें
13313730/07/202030/07/2020ज़िला स्तरबिजनौरजिला सेवायोजन कार्यालय बिजनोर द्वारा ऑनलाइन मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आवेदन करनेवाले अभियार्थियो की सूची नियोजको/कंपनी को प्रेषित की जाएगी तथा साक्षात्कार भी टेलिफोन से यो विडियो calling के माध्यम से किया जायेगा अभियार्थियो को कार्यालय में उपस्थित नहीं होना है चयन की सुचना दूरभाष से दी जाएगी आपेक्षित जाबसीकर के स्थान वाले कालम में नियोजको द्वारा जनपद बिजनोर भरा जायेप्रतिभाग करें
14313930/07/202030/07/2020ज़िला स्तरजौनपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आॅनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। नियोजकों से अनुरोध है‚ कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है‚ कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर दिनांक 28-07-2020 तक कर देंप्रतिभाग करें
15307929/07/202029/07/2020ज़िला स्तरहमीरपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों को नियोजक कंपनी द्वारा आनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियेां को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियेाजको से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से आनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करे। प्रवासी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन कंपनीवार दिनांक 27-07-2020 तक अवश्य कर दें।प्रतिभाग करें
16309129/07/202029/07/2020ज़िला स्तरकन्नौजजिला सेवायोजन कार्यालय, कन्नौज द्वारा आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। अभ्यर्थी सिर्फ पोर्टल के माध्यम से सिर्फ आॅनलाइन आवेदन करेगें। कम्पनियों द्वारा आॅनलाइन साक्षात्कार लिए जाएगें।प्रतिभाग करें
17309529/07/202029/07/2020ज़िला स्तरबलियाजिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा 29.07.2020 को आनलाइको रोजगार मेला का आयोजन किया गया है,, रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार दिनांक 27.07.2020 तक सेवायोजन विभाग की बेवसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण करा कर इसी बेबसाइट पर 29.07.2020को प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों में आनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते है,,, कम्पनियों द्वारा आनलाइन टेलीफोन अथवा वीडियो कालिंग के माध्यम से साक्षात्कार किया जायेगा,, अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है,,,,प्रतिभाग करें
18310029/07/202029/07/2020ज़िला स्तरलखनऊदि0 29-07-2020 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ द्वारा ऑनलाइन टेलिफोनिक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। कृपया प्रतिभाग हेतु पोर्टल पर आवेदन करें। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है।प्रतिभाग करें
19310729/07/202029/07/2020ज़िला स्तरऔरैयाजिला सेवायोजन कार्यालय‚ ककोर मुख्यालय औरैया। (ऑनलाइन रोजगार मेला)प्रतिभाग करें
20311429/07/202029/07/2020ज़िला स्तरसहारनपुरस्थान–क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚दिल्ली रोड‚सहारनपुर मे दिनांक 29-07-2020 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाईन होगा।अभ्यर्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियाेजकों द्वारा अभ्यर्थियो से आनलाईन/फोन /विडिया काल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। अभ्यर्थियो द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर कम्पनी के लिए दिनांक 27-07-2020 तक आवेदन किया जा सकता है।प्रतिभाग करें
21313029/07/202029/07/2020ज़िला स्तरआगराyeh rojgar mela online hai. ismein company dwara telephonic/vedio calling interview liya jayega. candidates online avedan karein. candidates ko office nahi aana hai.प्रतिभाग करें
22313229/07/202030/07/2020ज़िला स्तरदेवरियारोजगार मेला आनलाइन होगा‚ जिसमें कम्पनी के भर्ती अधिकारी प्रतिभागी अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर से वार्ता कर साक्षात्कार लेंगे एवं चयन करेंगे । कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।प्रतिभाग करें
23313329/07/202029/07/2020ज़िला स्तरबदॉयूज़िला सेवायोजन कायालय बदायु द्वारा आयोजित आनलाईन रोजगार मेला यह रोजगार मेला पूरतया आनलाईन है ईसमे अभ्यथी को नियोजक कम्पनी द्वारा आनलाएन साछत्कार लिया जायेगा अभ्य्थी के मोबाईल नम्बर पर ही नियुक्कित की सूचना दी जायेगी बदायु के अभ्यथियो को वरीयता दी जायेगीप्रतिभाग करें
24313529/07/202029/07/2020ज़िला स्तरललितपुरजिला सेवायोजन कार्यालय, परिसर गोविन्द्रनगर, ललितपुर। यह आनलाइन मेला है जिसमें नियोजक द्वारा अभ्यर्थी से टेलीफोनिक साक्षात्कार की कार्यवाही कर चयन किया जायेगा।प्रतिभाग करें
25314629/07/202029/07/2020ज़िला स्तरझांसीखण्ड विकास कार्यालय परिसर‚बामौर झॉसी।प्रतिभाग करें
26311620/08/202020/08/2020ज़िला स्तरइटावारोजगार मेला ऑनलाइन सम्पादित किया जायगा । सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदित करें।प्रतिभाग करें
27315820/08/202020/08/2020ज़िला स्तरमहोबाकम्पनियों द्वारा प्रतिभागी आवेदक का ऑनलाइन साक्षात्कार एंव लिखित परीक्षा ली जायेगी अधिसूचित रिक्ति करने वाले नियोजको से अनुरोध है कि ऑनलाइन साक्षात्कार एंव लिखित परीक्षा की व्यवस्था अपने स्तर पर करने का कष्ट करें पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थियों का सूचित किया जाता है कि सेवायोजन पोर्टल पर अपनी आई०डी०से लाॅगिन कर दिनांक 18 अगस्त 2020 तक आवेदन अनिर्वाय रूप से कर देंप्रतिभाग करें
28315918/08/202019/08/2020ज़िला स्तररामपुरसेवायोजन कार्यालय रामपुर द्वारा आयोजित रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थी का कंपनी द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ही साक्षात्कार लिया जाएगा अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जाएगीप्रतिभाग करें
29314814/08/202014/08/2020ज़िला स्तरउन्नावरोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है अपना आनलाइन आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर 13/8/2020 तक अवश्य कर देप्रतिभाग करें
30315614/08/202014/08/2020ज़िला स्तरलखीमपुर खीरीOnline Rozgar Melaप्रतिभाग करें
31314313/08/202013/08/2020ज़िला स्तरसम्भलDistt Employment Office, GITI Campus Badaun Road, Chandausiप्रतिभाग करें
32315413/08/202013/08/2020ज़िला स्तरसिद्धार्थ नगरयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 11/08/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
33310811/08/202011/08/2020ज़िला स्तरफिरोजाबादरोजगार मेला पूर्ण रूप से ऑनलाइन होगा‚ किसी भी अभ्यर्थी को दि० 11-08-2020 को कार्यालय नहीं आना है। नियोजक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का टेलीफोनिक इन्टरव्यू लेंगे।प्रतिभाग करें
34315211/08/202011/08/2020ज़िला स्तरमहाराजगंजयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 09/08/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
35314710/08/202010/08/2020ज़िला स्तरआजमगढशेयरिग डेटा के आधार पर रोजगार मेला ऑन लाईन आयोजित किया जायेगा।प्रतिभाग करें
36315010/08/202010/08/2020ज़िला स्तरगाजीपुरGhazipur यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 09/08/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
37315308/08/202008/08/2020ज़िला स्तरकुशीनगरयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 08/08/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
38314207/08/202007/08/2020ज़िला स्तरकौशाम्बीOnlineप्रतिभाग करें
39314907/08/202007/08/2020ज़िला स्तरशाहजहॉपुरजिला सेवायोजन कार्यालय शाहजहांपुर द्वारा आयोजित आनलाइन राेजगार मेला ‚ वह रोजगार मेला पूर्णतया आनलाइन है इसमें अभ्यर्थी को नियोजक कम्पनी क्षरा आनलाइन साक्षत्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थी के मोबाइल नं० पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। शाहजाहंपुर के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।प्रतिभाग करें
40315107/08/202007/08/2020ज़िला स्तरगोरखपुरयह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है। इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार किया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वे अपने स्तर से ऑनलाइन साक्षात्कार की व्यवस्था करें। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर दिनांक 05/07/2020 तक करे दें।प्रतिभाग करें
41315507/08/202007/08/2020ज़िला स्तरसुल्तानपुरजिला सेवायोजन कार्यालय पयागीपुर, सुल्तानपुर ऑनलाइनप्रतिभाग करें
42311506/08/202006/08/2020ज़िला स्तरमुरादाबादक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय‚मुरादाबाद द्वारा ऑनलाइन रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।जिसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची नियोजकों⁄कम्पनियों को प्रेषित की जाएगी तथा साक्षात्कार भी टेलीफोन से या वीडियों कॉलिंग के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को कार्यालय में उपस्थित नही होना है‚चयन की सूचना दूरभाष से दी जायेगी। आपेक्षित जॉब सीकर के स्थान वाले कॉलम में नियोजकों द्वारा जनपद मुरादाबाद भरा जाये।प्रतिभाग करें
43312506/08/202006/08/2020ज़िला स्तरश्रावस्तीदिनांक 06-08-2020 को आयोजित होने वाला रोजगार मेला पूर्णतः आनलाईन है।अभ्यर्थियो को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियाेजकों द्वारा अभ्यर्थियो से फोन पर साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियो द्वारा सेवायोजन पोर्टल पर कम्पनी के लिए दिनांक 04-08-2020 तक आवेदन किया जा सकता है।प्रतिभाग करें
44314106/08/202006/08/2020ज़िला स्तरसंत रविदास नगरऑनलाइन रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है अभ्यर्थी को कार्यालय मे नहीं आना है उनका साछात्कार ऑनलाइन किया जाएगाप्रतिभाग करें
45314406/08/202006/08/2020ज़िला स्तररायबरेलीजिला सेवायेाजन कार्यालय रायबरेली निकट – निरीक्षण भवन रायबरेली यह रोजगार मेला पूर्णतया ऑनलाइन है इसमें अभ्यर्थियों का नियोजक⁄ कम्पनी द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति कीसूचना दी जायेगी। अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है। नियोजकों से अनुरोध है कि वेअपने स्तर से साक्षात्कार की व्यवस्था करे। अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है। कि वे अपना आवेदन पोर्टल पर दिनांक 06-08-2020 तक अपलोड करें।प्रतिभाग करें
46315705/08/202005/08/2020ज़िला स्तरसीतापुरऑनलाइन रोजगार मेला नियोजक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन साक्षात्कार लेगे।प्रतिभाग करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *