घरों पर करें एक घंटा योग और जीते इनाम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यार्थी 21 जून को घरों पर रहकर ही एक घंटा योग करेंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। घरों पर योग करने का समय सुबह सात से आठ बजे तक तय हुआ है।इसे लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिया गया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश योग प्रतियोगिता भी होगी। इसमें महिला व पुरुष वर्ग में छह से 17 वर्ष, 18-60 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा योग पेशेवर पुरुष व महिला श्रेणी में प्रतिभाग करेंगे। जिसकेे लिए उन्हें आयुष डॉट इन पर पंजीकरण कराना होगा।

21 जून से 20 जुलाई तक होने वाली इस स्पर्धा में कक्षा छह से 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ओर जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में कहा है कि यह प्रतियोगिता एनसीआरटी द्वारा विकसित योग पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट बनेगी, दिए जाएंगे प्रमाणपत्र

प्रतियोगिता में यम और नियम, शतकर्म/क्रिया (सफाई क्रिया), आसन, प्राणायाम, ध्यान एवं बंध और मुद्रा को लेकर प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान विषय को भी शामिल किया गया है, लेकिन उसका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। बंध और मुद्रा प्रतियोगिता सिर्फ माध्यमिक छात्र-छात्राओं के लिए होगी।

प्रतियोगिता में प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी में पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। स्पर्धा के लिए 20 मिनट निर्धारित किए गए हैं। दृष्टिहीन छात्रों को हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में टेक्स्ट टू स्पीच का विकल्प उपलब्ध रहेगा। कक्षा छह से आठ तथा कक्षा नौ से 12 तक के शीर्ष 100-100 विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

दीक्षा पोर्टल पर कराना होगा पंजीकरण प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दीक्षा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी है। प्रतिभागी को दीक्षा पोर्टल पर अपना नाम, कक्षा, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल फोन का नंबर और स्कूल का विवरण देना होगा। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को पत्र भेजकर प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *