उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक महासभा के संयुक्त प्रत्याशी सोहन लाल वर्मा ने लखनऊ निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक MLC पद हेतु नामांकन पर्चा दाखिल किया I

हरदोई जनपद में लखनऊ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के संघर्षशील, सर्वसुलभ, जुझारू एवं निर्भीक प्रत्याशी सोहन लाल वर्मा ने शिक्षकों से आगामी चुनाव में मत एवं समर्थन हेतु अनुरोध किया l

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षक महासभा के लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संयुक्त उम्मीदवार माननीय सोहन लाल वर्मा जी के …

लखनऊ जनपद के विद्यालयों का सघन संपर्क अभियान इस निर्वाचन क्षेत्र के मिलनसार, संघर्षशील, जुझारू, प्रत्याशी सोहन लाल वर्मा ने अपनी टीम के साथ किया l सम्पर्क अभियान में महिला कॉलेज की प्रवक्ता श्रीमती रजनी यादव जी, आभा जी, पूनम चौधरी जी, tailgate niswa कॉलेज की फरजाना जी, शाहीन जी, aryakanya कॉलेज की गीता जी, मुमताज कॉलेज की प्रवक्ता निकहत सुल्ताना जी, लक्ष्मी भगवती कॉलेज की अर्चना जी, संध्या जी, दिगंबर जैन कॉलेज के आर पी सिंह जी, जे पी साहू कॉलेज के प्रवक्ता जनपद के चुनाव संयोजक अम्बिका जी, राष्ट्र पिता कॉलेज के साथी जनार्दन जी, अजय वर्मा जी, रमेश कुमार जी के साथ तालीम गाहे कॉलेज, लक्ष्मी भगवती कॉलेज, हनुमान रस्तोगी कॉलेज, नवयुग कॉलेज,सोहन लाल बालक एवं बालिका कॉलेज, महाराजा कॉलेज, संस्कृत पाठशाला कॉलेज आदि विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के मध्य आगामी निर्वाचन में अपने बीच के कार्यरत साथी जो सदैव शिक्षको की समस्याओ के समाधान हेतु हाजिर रहता हो उसके पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से विजय श्री दिलाये जाने का संकल्प लिया l अंत मे प्रत्याशी सोहन लाल वर्मा ने अपने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया l

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *