Scholarship Programmes: इन तीन स्‍कॉलरशिप का लाभ लेसकतेहैंस्‍टूडेंट्स, 31 अक्‍टूबर तक ऐसेकरेंअप्‍लाई

Scholarship Programmes: इन तीन स्‍कॉलरशिप का लाभ लेसकतेहैंस्‍टूडेंट्स, 31 अक्‍टूबर तक ऐसेकरेंअप्‍लाई Best Scholarship Programmes 2021: अगर आप अपनेकरियर को बतौर स्‍टूडेंट उड़ान देना चाह रहेहैंतो इन तीन स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए अप्‍लाई कर सकतेहैं. इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी के स्‍टूडेंट के साथ कोरोना काल मेंअपनों को खो चुके छात्र भी इन तीन स्‍कॉलरशिप के लिए 31 अक्‍टूबर तक आवेदन कर सकतेहैं.

1. शेफलर इंडिया होप इंजीनियरिंग स्‍कॉलरशिप ( Schaeffler India Hope Engineering Scholarship 2021-22): शेफलर इंडिया नेइंजीनियरिंग प्रथम वर्षके छात्रों के लिए स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित सुनें -06:07 x1 10/19/21, 9:58 AM Scholarship Programmes: इन तीन स्‍कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं स्‍टूडेंट्स, 31 अक्‍टूबर तक ऐसे करें अप्‍लाई – Scholarship programmes for… https://www.aajtak.in/education/news/story/scholarship-programmes-for-indian-engineering-photography-covid-support-scholarship-last-date-31-octob… 2/4 किया है. इसमेंगुजगु रात, महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु के छात्र अप्‍लाई कर सकतेहैं. शेफलर नेये स्‍कॉलरशिप उन इंजीनियरिंग छात्रों के लिए घोषित की है, जो आर्थिक रूप सेकमजोर हैं. योग्‍यता: इस स्‍कॉलरशिप प्रोगाम के लिए Gujarat, Maharashtra और Tamil Nadu के छात्र आवेदन कर सकतेहैं. 2020-21 के एकेडमिक ईयर मेंमेंसाइंस स्‍ट्रीम में 60% अंक हों, परिवार की सालाना आय 5 लाख रुपयेसेकम हो. वहीं, छात्र देश के किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त इंजीनियरिंग कॉलेज मेंपहलेसाल का छात्र हो. आवेदन की अंतिम तारीख: 31-10-2021 आवेदन का तरीका: ऑनल

2. निकॉन स्‍कॉलरशिप प्रोगाम (Nikon Scholarship Programme 2021-22):

निकॉन इंडिया की ओर सेफोटोग्राफी मेंरुचि रखनेवालेछात्रों के लिए येस्‍कॉलरशिप है. जिसमें 12वीं क्‍लास पास कर चुके और फोटोग्राफी मेंदिलचस्‍पी रखनेवालेइसमेंआवेदन कर सकतेहैं. इस स्‍कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्‍य गरीब और वंचित समाज सेजुड़े छात्रों को सहयोग प्रदान करना है. 10/19/21, 9:58 AM Scholarship Programmes: इन तीन स्‍कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं स्‍टूडेंट्स, 31 अक्‍टूबर तक ऐसे करें अप्‍लाई – Scholarship programmes for… https://www.aajtak.in/education/news/story/scholarship-programmes-for-indian-engineering-photography-covid-support-scholarship-last-date-31-octob… 3/4 Study in London MBA in UK Expert Advice on Universities, Entry Criteria, Admissions, Fees, Visa, & Scholarship. iaeglobalindia.net OPEN योग्‍यता: क्‍लास 12 पास कर चुके और तीन और तीन महीनेसेज्‍यादा का फोटोग्राफी का कोर्स कर रहेछात्र इसके लिए आवेदन कर सकतेहैं. परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपयेसेकम होनी चाहिए. इसमेंछात्र को 1 लाख रुपए तक पुरस्‍कार मिल सकता है. आवेदन की अंतिम तिथि: 31-10-2021 आवेदन का तरीका: ऑनलाइन येहैलिंक: www.b4s.in/it/NSP5

3. कोविड क्राइसिस (ज्‍योति प्रकाश) सपोर्ट स्‍कॉलरशिप प्रोगाम (COVID Crisis (Jyoti Prakash) Support Scholarship Programme 2021):कोविड क्राइसिस (ज्‍योति प्रकाश) सपोर्ट स्‍कॉलरशिप प्रोगाम का लक्ष्‍य हैकि जिन बच्‍चों नेकोरोना काल मेंअपनों को खो दिया है, उनको मदद उपलब्‍ध करवाना. जिसमेंउनकी पढ़ाई लिखाई का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा. योग्‍यता: येस्‍कॉलरशिप प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है, जिन्‍होंनेजनवरी 2020 के बाद उनके अभिभावक का निधन हुआ हो, नौकरी चली गई हो. इस स्‍कॉलरशिप के तहत 30 हजार तक हर साल बतौर मेंटरशिप मिलेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख: 31-10-2021 आवेदन का तरीका: ऑनलाइन येहैलिंक www.b4s.in/it/CCSP1 यह भी पढ़ें- 19 साल के छात्र को मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, 4 साल तक यूएस मेंरहेंगेपटना के ऋतिक राज Gujarat NMMS Result 2021: स्‍कॉलरशिप एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी, यहांदेखेंमेरिट लिस्‍ट 10/19/21, 9:58 AM Scholarship Programmes: इन तीन स्‍कॉलरशिप का लाभ ले सकते हैं स्‍टूडेंट्स, 31 अक्‍टूबर तक ऐसे करें अप्‍लाई – Scholarship programm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *