२० से ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे निजी विद्यालय॥ लखनऊ (एसएनबी)। निजी विद्यालय अब २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे। इससे पहले अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने १७ मई से ही सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढाई शुरू करने का निर्णय लिया था॥। अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि पहले निजी विद्यालयों को १७ मई से खोलने का निर्णय लिया गया था किन्तु शासन ने बेसिक शिक्षा को छोड़़कर २० मई से ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की है। इससे अब निजी विद्यालयों में भी २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी शिक्षक–शिक्षिका को विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा‚ वह घर से ही ऑनलाइन पढाई का कार्य करेंगे। ॥ इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ड़ा. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी विद्यालयों को शासनादेश के अनुसार ही कार्य करना होगा तथा शासनादेश में जिन कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की जाएगी‚ उन्हीं कक्षाओं की ही ऑनलाइन पढाई शुरू करनी होगी॥।
Related Posts
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना
विवरण निम्नवत् है:- यह योजना ग्रामीण क्षेत्र में ही संचालित की जाती है, जिसमें न्याय पंचायतें भी आच्छादित है।
होमवर्क नहीं करने पर शिक्षक ने बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला।
राजस्थान के चूरू जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। चूरू जिले के कोलासर गांव के…