२० से ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे निजी विद्यालय॥ लखनऊ (एसएनबी)। निजी विद्यालय अब २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे। इससे पहले अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने १७ मई से ही सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढाई शुरू करने का निर्णय लिया था॥। अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि पहले निजी विद्यालयों को १७ मई से खोलने का निर्णय लिया गया था किन्तु शासन ने बेसिक शिक्षा को छोड़़कर २० मई से ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की है। इससे अब निजी विद्यालयों में भी २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी शिक्षक–शिक्षिका को विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा‚ वह घर से ही ऑनलाइन पढाई का कार्य करेंगे। ॥ इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ड़ा. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी विद्यालयों को शासनादेश के अनुसार ही कार्य करना होगा तथा शासनादेश में जिन कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की जाएगी‚ उन्हीं कक्षाओं की ही ऑनलाइन पढाई शुरू करनी होगी॥।
Related Posts
मासिक समीक्षा बैठकों में न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले 25 जनपदों का भौतिक निरीक्षण कर उत्तरदायित्व निर्धारित करने हेतु महानिदेशक सहित राज्य स्तरीय अधिकारियों की कोर टीम गठित
एनसीईआरटी ने कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 8 हफ्ते का वैकल्पिक शैक्षिक कैलेंडर जारी किया
एनसीईआरटी ने कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रखने के लिए 8 हफ्ते का वैकल्पिक अकादमिक…