एक अनुक्रमांक पर दो परीक्षार्थियों ने दी प्रयोगात्मक परीक्षा 2020

आगरा: उत्तर प्रदेश में सुर्खियां बने अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद शिक्षा विभाग में एक और कारनामा सामने आया है. ये माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से जुड़ा हुआ है. शैक्षणिक सत्र 2019-20 की यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट लिखित परीक्षा दो परीक्षार्थियों ने एक ही रोल नंबर से दे दी है. अलग-अलग विद्यालयों में पंजीकृत इन संस्थागत परीक्षार्थियों में एक छात्र व दूसरी छात्रा है. आगरा में बुधवार को प्रायोगिक fपरीक्षा के दौरान मामला पकड़ में आया. शिक्षा विभाग का कहना है कि बोर्ड को इसकी जानकारी दी जाएगी. राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज में बुधवार को इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षा हुई. लाखन सिंह इंटर कॉलेज बाह के विद्यार्थी कुलदीप और एसजीएसबी गर्ल्स इंटर कॉलेज बरारा की छात्रा आरती भी परीक्षा देने पहुंचीं. साभार इन दोनों का रोल नंबर एक ही निकला और वो नंबर था 0094522. एक रोल नंबर के दो परीक्षार्थी मिलने से हैरान राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह ने इसकी जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को दी. कुलदीप और आरती के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि उन्होंने नियमित पढ़ाई की है, उनका पंजीकरण है. कुलदीप ने लिखित परीक्षा हरप्रसाद राजाराम इंटर कॉलेज बाह में और आरती ने किशन सिंह इंटर कॉलेज पथौली में दी थी. दोनों विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी हैं.जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि रोल नंबर एक होने के मामले की जानकारी बोर्ड को दी जाएगी. बोर्ड पता करेगा कि कहां गलती हुई और उसको संशोधित कराया जाएगा |

साभार एबीपी न्यूज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *