शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज की
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सोमवार से विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक समूह की सीटों पर होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई पार्टी चुनाव जीतने के लिए एक-एक मतदाता से ना केवल संपर्क करेगी बल्कि उन पर नजर भी रखेगी इसके मद्देनजर शिक्षक समूह में हर 10 और स्नातक समूह में 20 मतदाताओं पार्टी 11 प्रभारी नियुक्त करेगी रणनीति उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय की गई मतदाताओं से संपर्क और संवाद के लिए स्थानीय पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई है मुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में शिक्षकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं सदस्यों के मामले में सरकार न्यायालय के निर्णय का परीक्षण कर निर्णय करेगी चुनाव में वित्तविहीन विद्यालयों के मतदाताओं को बड़ी भूमिका होगी भाजपा सरकार ने ही वित्तविहीन शिक्षकों को परिषद चुनावों में मताधिकार दिलाया है शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन शिक्षकों के लिए मुख्यमंत्री राज्य अध्यापक पुरस्कार भी शुरू किया गया है सहायता प्राप्त शिक्षकों के तबादले में आने वाली एनओसी की अड़चन को भी योगी सरकार ने ही दूर किया है
