BED ADMISSION COUNSELING- चार चरणों में होगी बीएड काउंसलिंग
। प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट बीएड विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में प्रवेश काउंसलिंग का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा चार चरणों में किया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेई ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग 17 से 28 सितंबर, दूसरे चरण की 25 सितंबर से 04 अक्तूबर तक, तीसरे चरण की 30 सितंबर से 08 अक्तूबर तक और चौथे चरण की 05 से 13 अक्तूबर तक होगी। इसके बाद पूल काउंसलिंग 22 अक्तूबर से प्रस्तावित की गई है।