योगी सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश शैक्षिक सेवा (समूह-ख) के 28 अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों के जरिये 18 जिलों में नए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) तैनात किये गए हैं। वहीं नौ जिलों के बीएसए को हटाकर अन्यत्र तैनाती दी गई है।शासन की तरफ से जारी तबादला सूची के अनुसार जिन बेसिक शिक्षा अधिकारी को दूसरे जिले में इसी पद पर भेजा गया है, उनमें चंद्रशेखर को मथुरा से अमरोहा, गौतम प्रसाद को अमरोहा से मीरजापुर, ओमकार राणा को श्रावस्ती से चित्रकूट, प्रकाश सिंह को चित्रकूट से कौशांबी और जगदीश शुक्ल को महाराजगंज से बस्ती में तैनाती दी गई है। इनके अलावा सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी शिवानी को श्रावस्ती, डायट बलिया के वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यभान को महोबा, डायट मुरादाबाद की वरिष्ठ प्रवक्ता चंदना राम इकबाल को औरैया, डायट हापुड़ के वरिष्ठ प्रवक्ता वीरपाल सिंह को मथुरा का नया बीएसए बनाया गया है।
इसी प्रकार डायट सोनभद्र के वरिष्ठ प्रवक्ता अंबरीश कुमार को आजमगढ़, डायट रामपुर की वरिष्ठ प्रवक्ता कल्पना सिंह को इटावा, बेसिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में तैनात रहे माया राम को मुजफ्फरनगर, डायट आगरा के वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेंद्र सिंह को बागपत, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में विशेषज्ञ पद पर तैनात चंद्रकेश को पीलीभीत, डायट फर्रुखाबाद के वरिष्ठ प्रवक्ता दीवान सिंह को सुलतानपुर, बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ में सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) राजेंद्र सिंह को सिद्धार्थनगर, डायट संत कबीर नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता संतोष कुमार राय को देवरिया और डायट देवरिया के वरिष्ठ प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव को महाराजगंज का नया बीएसए बनाया गया है।जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हटाये गए हैं उनमें अरुण कुमार (प्रथम) को बस्ती से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कानपुर देहात, प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को देवरिया से एसोसिएट प्रोफेसर आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान प्रयागराज, महेश प्रताप सिंह को महोबा से सहायक उप शिक्षा निदेशक (सेवाएं) बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ, राजीव रंजन मिश्र को बागपत से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट डायट मुरादाबाद, वीरेंद्र कुमार सिंह को मीरजापुर से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बांदा, अजय कुमार सिंह को इटावा से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अंबेडकरनगर, देवेंद्र स्वरूप को पीलीभीत से वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मीरजापुर, रामसागर पति त्रिपाठी को मुजफ्फरनगर से विधि अधिकारी बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ के पद पर भेजा गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से संबद्ध मनिराम सिंह को विधि अधिकारी बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है।