२० से ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे निजी विद्यालय॥ लखनऊ (एसएनबी)। निजी विद्यालय अब २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू करेंगे। इससे पहले अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने १७ मई से ही सभी कक्षाओं के लिए ऑनलाइन पढाई शुरू करने का निर्णय लिया था॥। अनएडे़ड़ प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि पहले निजी विद्यालयों को १७ मई से खोलने का निर्णय लिया गया था किन्तु शासन ने बेसिक शिक्षा को छोड़़कर २० मई से ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की है। इससे अब निजी विद्यालयों में भी २० मई से ही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी शिक्षक–शिक्षिका को विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा‚ वह घर से ही ऑनलाइन पढाई का कार्य करेंगे। ॥ इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ड़ा. मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि सभी विद्यालयों को शासनादेश के अनुसार ही कार्य करना होगा तथा शासनादेश में जिन कक्षाओं की ऑनलाइन पढाई की अनुमति प्रदान की जाएगी‚ उन्हीं कक्षाओं की ही ऑनलाइन पढाई शुरू करनी होगी॥।
Related Posts
50% उपस्थिति के संबंध में आदेश, यह दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं की वर्क फॉर्म होम के साथ जारी रहेगी
mobile app training
अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महासभा अंबेडकरनगर की आवश्यक बैठक समपन्न
अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक महासभा अंबेडकरनगर की आवश्यक बैठक दिनांक 13-03-2022 को डॉ विनय कुमार प्रधानाचार्य डॉ…