दीक्षांत समारोह के वस्त्रों को लेकर रजिस्ट्रार ने जारी किया आदेश॥ इस वर्ष भी लागू होगा कोरोना प्रोटोकॉल॥ लखन> (एसएनबी)। लखन> विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह २६ नवंबर को सÙबह ११ बजे होगी। इस वर्ष भी लखन> विश्वविद्यालय कोविड–१९ प्रोटोकॉल का पालन करते हÙए मंच पर कÙल १५ मेडल और डिग्रियां ही देगा। बाकी मेडल विभाग स्तर से वितरित किए जाएंगे। मालवीय सभागार में ज्यादा भीड़ ना जÙटे इसके लिए फेसबÙक व लखन> विश्वविद्यालय के साइटों पर इसे लाइव किया जाएगा। समारोह की तैयारी लिए जो भी समिति गठित की गई है‚ उन्हें निर्देश दिए जा चÙके है। ॥ वहीं दूसरी तरफ १९५ मेडल सूची को लेकर शनिवार देर शाम तक असमंजस की स्थिति रही। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के लिए करीब १९५ मेडल दिए जाने है‚ गौरतलब है कि तीन मÙख्य मेडल की घोषणा २ दिन पूर्व ही परीक्षा नियंत्रक द्वारा की जा चÙकी है। बाकी मेडल यानी मंच पर दिए जाने वाले १५ मेडल की सूची देर शाम जारी कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक आनंद मÙरारी सक्सेना ने बताया कि कोशिश है कि १ से २ दिन में बचे हÙए अन्य मैडल की सूची जारी कर दी जाए। ॥ सिल्वर और ब्रांज मेडल की सूची जारी ः दीक्षांत समारोह के मंच पर दिए जाने वाले १५ मेडल की सूची विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार की देर शाम जारी कर दी। जिनमें ३ नाम पहले से ही घोषित थे इसके अलावा १२ नाम शनिवार को घोषित किए गए। लखन> विश्ववविद्यालय में चांसलर गोल्ड मेडल स्वाती सिंह‚ डा. चक्रवर्ती गोल्ड मेडल देवधर दूबे‚ चांसलर सिल्वर मेडल लवि शÙक्ला का नाम जारी कर चÙका है। शनिवार को १२ अन्य मेडल के लिए मेधावियों के नाम जारी किए गए। ॥ वाइस चांसलर गोल्ड मेडल मीतेन्द्र श्रीवास्तव(बेस्ट एनसीसी कैडेट)‚ चांसलर ब्रंज मेडल इकरा रिजवान वारसी (बेस्ट स्टूडेंट बीए अन्तिम वर्ष)‚ अभिनव कÙमार वर्मा (बेस्ट स्टूडेंट बीए अन्तिम वर्ष) ‚ मो. अयूब अहमद (बेस्ट स्टूडेंट बीएससी अन्तिम वर्ष)‚ कÙलदीप कÙमार पटेल (बेस्ट स्टूडेंट बीएससी अन्तिम वर्ष)‚ दीक्षा मिश्रा (बेस्ट स्टूडेंट बीकॉम अन्तिम वर्ष)‚ सÙहानी कान्याल (बेस्ट स्टूडेंट अन्तिम वर्ष)‚ विनय सिंह (बेस्ट स्टूडेंट बीएफए अन्तिम वर्ष)‚ श्रद्धा पाण्डेय (बेस्ट स्टूडेंट अन्तिम वर्ष)‚ पÙनीत देशवाल (बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी पांच वर्षीय) एवं प्रियंवदा शÙक्ला (बेस्ट स्टूडेंट एलएलबी तीन वर्षीय) को मिलेगा।
Related Posts
उत्तर प्रदेश के अशासकीय की सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की एनपीएस हेतु धन आवंटित
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा 2020 विज्ञापन निरस्त
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज ने टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की 15508 भर्तियों का नोटिफिकेशन रद्द कर दिया…
आरक्षण घोटाले का आरोप लगाते राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग पहुंचे अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में शिक्षामित्रों ने लगाया भेदभाव का आरोप
नई दिल्ली में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के कार्यालय पर जमकर…