शासन के स्पष्ट आदेशों के बाद भी राजधानी के कुछ निजी स्कूल मालिक और प्रबंधक रोजाना ऑनलाइन क्लासेज चलाकर शासन के आदेशों को धता बता रहे हैं। यही नहीं बच्चों को मैसेज भेजकर ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने को लेकर दबाव बना रहे हैं बल्कि अभिभावकों से स्कूल आकर फीस जमा करने और स्कूल में बिक रही किताब खरीदने को लेकर भी मजबूर कर रहे हैं। शासनादेश के खुले उल्लंघन पर बुधवार को डीआईओएस ने कहा कि उन्होंने स्कूल मालिकों से बात की है और शासन की स्पष्ट बात बता दी है। यदि इसके बाद भी वे नहीं माने तो वे लोग बृहस्पतिवार से इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे॥। राजधानी के करीब १ दर्जन से अधिक मुनाफाखोर प्राइवेट स्कूल मालिक ऑनलाइन क्लासेज चलाकर माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। शासनादेश का उल्लंघन करके अपने रसूख का परिचय तो दे ही रहे हैं वह परेशान हाल टीचरों को भी ऑनलाइन क्लासेज लेने को मजबूर कर रहे हैं। मजेदार बात यह है कि इन निजी स्कूलों की शिक्षिकाओं को वह लोग आधा वेतन भी तीन–चार महीनों के अंतराल पर देते हैं। कई निजी स्कूल की शिक्षिकाओं के घर में और बच्चों के घर में कोरोना संक्रमित लोग भी हैं‚ उसके बावजूद इन स्कूल मालिकों को कोई दया नहीं आ रही है। वह शासन के आदेश का खुला उल्लंघन करते हुए यह ऑनलाइन कक्षाएं चला रहे हैं॥। इन स्कूलों में जहां पूर्व विधान परिषद सदस्य एसपी सिंह के लखनऊ पब्लिक स्कूल का नाम शामिल है तो वही सेंट्रल अकैडमी‚ आशियाना के सीपी सिंह का लखन> पब्लिक स्कूल तथा स्कूलों की बड़ी चेन चलाने वाला प्रतिष्ठित स्कूल भी शामिल है। शिक्षिकाएं बताती हैं कि उनके घरों में कोरोना से संक्रमित लोग हैं‚ उसके बावजूद भी उन्हें नौकरी से निकाले जाने के डर से ऑनलाइन कक्षाएं लेनी पड़ रही है। स्कूल प्रबंधन की बात मानकर बच्चों को सुबह ७ः०० बजे से ही ऑनलाइन कक्षाएं दिलवा रहे हैं॥। गोमती नगर स्थित एक स्कूल हॉबी क्लास के नाम पर ऑनलाइन कक्षाएं दिलवा रहा है जबकि उक्त स्कूल के ही आधा दर्जन टीचरों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद उक्त स्कूल मालिक अपनी मनमानी पर उतरे हुए हैं। हाल यह है कि कुछ स्कूल मालिक शिक्षिकाओं को स्कूल आकर ऑनलाइन कक्षाएं लेने पर भी दबाव बनाए हुए हैं। वे कहते हैं कि हॉबी क्लास लेने पर सरकार ने कोई आदेश नहीं जारी किया है ऐसे में वे स्कूल आ सकती हैं॥। गौरतलब है कि दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में इन स्कूलों पर कोविड–१९ नियमों के तहत कार्यवाही की जाती है जबकि लखनऊ में ऐसे निजी स्कूल मनमानी करने पर लगे हैं । शासन आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक लखन> डॉ मुकेश कुमार सिंह की बनती है। डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को कुछ स्कूलों को नोटिस जारी की है और बुधवार को ऑनलाइन चलाने वाले करीब एक दर्जन स्कूलों के मालिकों से दूरभाष पर बात भी की है और उन्हें शासन की स्पष्ट मनसा के बारे में बता दिया है उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी ऑनलाइन क्लासेज चलेगी तो वह उन पर कार्रवाई करेंगे॥।
Related Posts
सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी
सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है,