10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म, जानें कब आएगा टाइम टेबल

जेईई मेंस 2022 की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है. जो अभ्यर्थी जेईई मेंस 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं. जेईई मेंस एग्जाम डेट जारी होने के बाद बोर्ड अब परीक्षा की तारीखों का एलान करेगा. माना जा रहा है कि पहले चुनाव और बाद में जेईई मेंस की तारीखों के एलान नहीं होने की वजह से यूपी बोर्ड की तरफ से टाइम टेबल नहीं जारी किया जा रहा था.

सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो बोर्ड द्वारा 15 मार्च को 10वीं-12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा. टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. माना जा रहा है कि बोर्ड की परीक्षाएं 5 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित की जा सकती हैं. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई सूचना न छूटने पाए.

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा में इस बार लगभग 53 लाख छात्र शामिल होंगे. परीक्षा में नकल न हो इसलिए बोर्ड द्वारा संवेदशील और अति-संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई जाएगी.

इधर, आईसीएसई और आईएससी बोर्ड द्वारा भी सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है. वहीं, सीबीएसई बोर्ड की तरफ से टर्म-2 की परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा जल्द ही फुल डेटशीट जारी की जाएगी.

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *