लखनऊ विश्विवद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र स्नातक बीएससी होम साइंस छठा सेमेस्टर‚ बीटेक आठवें सेमेस्टर‚ तीन वर्षीय एलएलबी छवें सेमेस्टर एवं बीसीए छठें सेमेस्टर की परीक्षा सारिणी मंगलवार को जारी कर दी है। लखन> विश्वविद्यालय अन्तिम वर्ष छात्रों की परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र प्रणाली पर आयोजित कर रहा है। पूर्व में कई ग्रुप की सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। जारी कार्यक्रम के अनुसार बीएससी होम साइंस छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं दो अगरस्त से छह अगस्त तक दोपहर दो से पांच बजे की पाली में होगी। दो अगस्त को ग्रुप एक फूड एंड न्यूट्रीशियन–क्लीनिकल न्यूट्रीशन में तीन प्रश्न पत्र होंगे। चार अगस्त को ग्रुप–दो एक्सटेंशन एजुकेशन–ह्यूमन डेवलपमेंट में तीन प्रश्न पत्र होंगे। आठ अगस्त को ग्रुप–तीन टेक्सटाइल एण्ड क्लोथिंग के परीक्षार्थियों के तीन प्रश्न पत्र होंगे। इसके साथ ही तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षाएं २६ जुलाई से छह अगस्त तक सुबह आठ बजे से ९.३० बजे की पाली में होंगी‚ जिसमें २६ जुलाई को पहला‚ २८ जुलाई को दूसरा‚ ३० को तीसरा प्रश्न पत्र‚ दो अगस्त को चतुर्थ प्रश्न पत्र‚ चार अगस्त को पांचवा प्रश्न पत्र एवं छह अगस्त को वैकल्पिक प्रश्न पत्र होगा। इसी क्रम में एलएलबी इंटीग्रेटेड छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं २६ जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक होंगी। ॥ इसी प्रकार बीटेक आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं १६ जुलाई से शुरू होंगी और २४ जुलाई को पूरी होगी। बीटेक की परीक्षाएं सुबह आठ बजे से नौ बजे की पाली में होंगी। १६ जुलाई को सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी। १९ जुलाई को कांसेरेट टेक्टनोलाजी‚ मशीन लनिÈग‚ ईएचवी एसी एण्ड डीसी ट्रांसफॉरमेशन‚ ऑप्टिकल नेटवर्क‚ एडवांस वेलडिंग‚ २२ जुलाई को इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स‚ इंडस्ट्रीयल मैनेजमेट की परीक्षाएं होंगी। २४ जुलाई को साइबर लॉ‚ नॉन कन्वेंशनल एनेर्जी रिसोर्स‚ इंटरप्नयोरशिप डेवलपमेंट एव एनवायरमेंटल पॉल्युशन एण्ड मैनेजमेंट की परीक्षा होगी। लविवि में बीसीए छठें सेमेस्टर की परीक्षाएं १६ से २४ जुलाई तक सुबह आठ से नौ बजे की पाली में होगी। १६ जुलाई को ई–कॉमर्स‚ १९ जुलाई को साइबर लॉ इंटरनेट सिक्योरिटी‚ २२ जुलाई को मोबाइल कम्प्यूटिंग एवं २४ जुलाई को वैकल्पिक विषयों की परीक्षा होगी॥।
Related Posts
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सूची
Contact Details For Important Officials List – CONTACT PERSONS Board of High School and Intermediate Education, Uttar Pradesh, Prayagraj.…
पालीटेक्निक दाखिले के लिए आनलाइन कांउंसिल कल से
देश में डिजिटल शिक्षा और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ई-विद्या प्रोजेक्ट का विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया, जिस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में…