मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय व स्टेडियम का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जाए। इस दौरान यह ध्यान रहे कि गुणवत्ता से समझौता किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। जल्द से कार्य पूर्ण कर इस शैक्षिक सत्र से महाविद्यालय में पठन पाठन शुरू कर देना है॥। सूबे की राजधानी में शासकीय कार्य निपटने के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजन अर्चन के बाद रसूलपुर चकिया‚ जंगल कौडि़या में महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय व स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के सभी कमरों और छात्रावास का जायजा लिया। यहां ९० की क्षमता का बालक और ६० की क्षमता का बालिका छात्रावास बन रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि छात्रावास में हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं होनी चाहिए। ॥ उन्होंने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे हर सप्ताह यहां चल रहे कायोंर् का निरीक्षण करें और एक–एक कर सभी कायोंर् को फाइनल करते रहें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रहे। सीएम योगी ने कहा कि इस सत्र से महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय में पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए ताकि क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा का एक नया मंच मिल सके। ३०.३४ करोड़ रुûपये (जीएसटी अतिरिक्त) की लागत से बन रहे महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है॥। इसकी प्रगति ८० प्रतिशत है। इसके मुख्य भवन का कार्य ९३ प्रतिशत पूरा हो चुका है। बालक व बालिका छात्रावास का निर्माण भी क्रमश& ९५ व ९३ प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। उधर १०.१६ करोड़ रुûपये (जीएसटी अतिरिक्त) की लागत से बन रहे महंत अवेद्यनाथ महाराज स्टेडियम का निर्माण भी ७० प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। स्टेडियम में २५० लोगों की क्षमता का पवेलियन भी बन रहा है। स्टेडियम में मि^ी समतलीकरण का काम ९५ फीसद हो चुका है॥।
Related Posts
उच्च शिक्षा सत्र इस बार भी लेट होगा
अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के संबंध में उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई की
1 IN THE SUPREME COURT OF INDIA INHERENT JURISDICTION CONTEMPT PETITION (C) DIARY NO.10242/2021 IN SLP [C] NOS.19561-19562/2019 SUSHIL KUMAR…