राजधानी के पांच एडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रिंसिपलों का इस माह का वेतन कटेगा। शासन और शिक्षा विभाग के आदेश के अवहेलना पर यह कार्यवाही डीआइओएस डॉ. मुकेश द्वारा की जा रही है। इन विद्यालयों के प्रिंसिपलों ने अबतक अपने शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्योरा और उनके संबंध में मांगी गई डिटेल मानव संपदा वेबसाइट पर नहीं भरी है।
इस लापरवाही पर शासन ने भी नाराजगी जताई है। इसके साथ ही 16 विद्यालयों के द्वारा भरा गया ब्योरा अभी अपूर्ण हैं। इनके प्रिंसिपलों को अल्टीमेटम दिया गया है। शहर में कुल 51 राजकीय और 98 एडेड माध्यिक विद्यालय हैं। इनमें से सभी राजकीय विद्यालयों का ब्योरा कंप्लीट हो चुका है।
इन विद्यालयों के प्रिंसिपलों का कटेगा वेतन
- शिया इंटर कॉलेज
- सुन्नी इंटर कॉलेज
- बीकेटी इंटर कॉलेज
- मानकनगर इंटर कॉलेज
- आरडीकेपी इंटर कॉलेज
इन विद्यालयों का ब्योरा है अपूर्ण
खालसा इंटर कॉलेज, बीएसएनवी इंटर कॉलेज, राम भरोसे मैकू लाल इंटर कॉलेज, रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल, इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज, अमीरुद्दौला इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज, विद्यांत इंटर कॉलेज, अग्रसेन इंटर कॉलेज, बाबू, त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, दुर्गा गीता विद्यालय इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, गांधी आर्दश इंटर कॉलेज, हरीचंद्र इंटर कॉलेज, बिशन नायारण इंटर कॉलेज।
