
प्रदेश भर में अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। 15 अक्टूबर को जारी होने वाली सूची अब 22 अक्टूबर को फाइनल की जाएगी। इधर। अगले सत्र में ही जिले के भीतर तबादले की उम्मीद फिलहाल नजर आ रही है।
परिषदीय के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का तीन साल से जिले के अंदर तबादला नहीं हुआ है। एक से दूसरे जिले में अंतर जनपदीय तबादले के आवेदन इसी साल 28 जनवरी को पूरे होने के साथ ही जिले के भीतर मनचाहे ट्रांसफर की मांग उठने लगी थी। कारण बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन शिक्षकों का पद जनपद कैडर का होता है।
जिले में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक हैं, जो 5 से लेकर 10 साल से अधिक समय से पिछड़े ब्लॉकों में पढ़ा रहे हैं। 2017-18 में जिले के अंदर ट्रांसफर का आदेश आया था। इसके लिए ऑनलाइन आवदेन भी लिए गए। लेकिन छात्रसंख्या निर्धारण की तिथि को लेकर विवाद होने और मामला हाईकोर्ट में जाने के कारण तबादला नहीं हो सका था।