माननीय उच्चतम न्यायालय ने गतवर्ष आधार की अनिवार्यता पर बल देने के लिए आदेश दिया था। जिसका अनुपालन पिछले वर्ष सरकार नहीं कर पाई थी अब सरकार ने आधार कार्ड के बगैर समाज कल्याण विभाग से अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और इसकी भरपाई की सुविधा नहीं देगी। बुधवार को इस बाबत प्रमुख सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई बैठक में तय हुआ कि आगामी शैक्षिक सत्र से उन्हीं छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति और की भरपाई के आवेदन पर विचार किया जाएगा। जिनके पास त्रुटिहीन प्रमाणित आधार कार्ड होगा। यही नहीं छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की स्वीकृति धनराशि उसी बैंक खाते में भेजी जाएगी जो आधार से लिंक होगा।
Related Posts
सीबीएसई केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ी
सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जनवरी 2024 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अब तक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है,
सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों की वार्षिक स्थानान्तरण नीति।
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्र की सूची जारी कर दिया
: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के दसवीं और 12वीं की परीक्षा को देखते हुए गौतमबुद्धनगर में 56 परीक्षा…