लखनऊ (एसएनबी)। आजमगढ़ के २० मदरसों में फर्जी नियÙक्तियों के मामले में एसआईटी ने अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार और संयÙक्त निदेशक समेत २३ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल आजमगढ़ø के मदरसों में नियुक्तियों में हुए गड़़बड़़झाले की जांच एसआईटी शासन के निर्देश पर कर रही है। एसआई ने इस मामले की प्रारंभिक जांच में २३ लोगों के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिलने पर उनको नामजद किया है। एसआईटी मुख्यालय स्थित एसआईटी थाना में सभी २३ आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा ४०९‚ ४२० व १२० बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ॥ एसआईट्री के सूत्रों के मुताबिक आजमगढ़ø स्थित मÙबारकपÙर के मदरसा जामिया नÙरूल उलूम‚ मदरसा अशरफिया सेराजÙल उलूम नेवादा अमिलो‚ अरबिया दारूतालीम सोफीपÙरा‚ बाबÙल इल्म निस्वां‚ जफरपÙर का मदरसा अरबिया जियाउल उलूम मन्दे‚ बम्हौर का मदरसा मदरसतÙल आलिया शेख रज्जब अली‚ जामिया अरबिया तनवीरूल उलूम नौशहरा‚ अरबिया कासिमÙल उलूम मगरावां‚ इस्लामियां जमीअतÙल करैश जालन्धरी में फर्जी नियुक्तियों के मामले की जांच के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार राहÙल गÙप्ता और संयÙक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय के अलावा आजमगढ़ के मÙबारकपÙर के मदरसा जामिया नÙरूल उलूम के अध्यक्ष व सोसायटी अध्यक्ष जहीन अहमद‚ प्रबंधक अहमदÙल्लाह‚ मदरसों के प्रबंधक अख्तर अब्बास‚ फैजान अहमद‚ मोहम्मद आरिफ‚ गÙलाम मोहम्मद‚ गयासÙद्ीन‚ हफीजÙर्रहमान‚ सहायक अध्यापक गयासÙर्रहमान‚ अब्दÙल अलीम‚ अब्बास अली‚ बरकत अहमद दानिश‚ यासमीन अख्तर‚ अरमान अहमद खान‚ मोहम्मद मेंहदी‚ साजिदा बानो‚ लिपिक शादाब अहमद‚ फहीम एजाज‚ मोहम्मद अरशद‚ मोहम्मद शहनावज और चपरासी मÙस्ताक अहमद के खिलाफ पुख्ता सुबूत मिले हैं जिसके बाद इन सभी को एफआईआर में नामजद किया गया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच भी एसआईटी द्वारा की जा रही है। ॥
Related Posts
माध्यमिक शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग में होगी 4000 लिपिकों की भर्ती
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में रिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने IGNTU भर्ती 2021 के अंतर्गत नए पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये…
Up Secondary School details Link
https://www.upmsp.edu.in/DistrictSchoolAdditionalInformationDetails.aspx