हर्षोल्लास के साथ मनी महर्षि वाल्मीकि जयंती

लखनऊ (एसएनबी)। महर्षि वाल्मीकि की जयंती बुधवार को पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद स्थित बाल्मीकि मंदिर में डि़प्टी सीएम ड़ा. दिनेश शर्मा पहुंचे। उन्होंने महर्षि की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने परिर्वतन चौक पर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पÙष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की॥। कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्र्यापण और पÙष्प अर्पित करते हÙए अभा कांग्रेस सचिव व प्रदेश सहप्रभारी धीरज गÙर्जर ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन हमें गलत रास्ते से सही रास्ते पर आने की प्रेरणा देता है। पूर्व विधायक श्याम किशोर शÙक्ला व प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित ने कहा कि पहला महाकाव्य रामायण द्वारा प्रभÙ राम का परिचय पूरे संसार से कराया गया है। कार्यक्रम में महासचिव शिव पाण्डेय‚ जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय‚ प्रवक्ता विजेन्द्र सिंह‚ संजय सिंह‚ पंखÙड़ी पाठक‚ मÙकेश चौहान‚ सिद्धिश्री‚ सोनम निषाद‚ संजय मौर्या‚ रितेश बाल्मीकी‚ अभिषेक बाल्मीकी‚ राजीव रत्न राजवंशी‚ सतीश चन्द्र भारती आदि लोग मौजूद थे। ॥ वहीं बीबीडी ग्रÙप के चेयरमैन विराजसागर दास ने वाल्मीकि जयंती पर परिवर्तन चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया‚ वहां वाल्मीकि समाज ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बीबीडी ग्रÙप के चेयरमैन विराजसागर दास ने कहा कि वाल्मीकि ने न्याय व समता के साथ संघर्ष का उदघोष कर राष्ट्र को ही नही विश्व को प्रकाशमान किया‚ वाल्मीकि के सन्देश से समाज हर दिन हर पल प्रेरणा प्राप्त करता है। इस अवसर पर कमल वाल्मीकि‚ चौधरी वीर सिंह‚ रवि वाल्मीकि‚ अनिल वाल्मीकि‚ धमेंर्द्र वाल्मीकि‚ अमन वाल्मीकि‚ मनोज वाल्मीकि आदि ने विराज सागर दास का भव्य स्वागत किया॥। उधर महर्षि वाल्मीकि की जयंती विभिन्न मंदिरों में मनाये जाने को लेकर ड़ीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिये थे। सभी मंदिरों पर अधिकारियों नजर रही और जयंती को धूमधाम से मनायी गयी। इस क्रम में जनपद स्तर पर नया हनÙमान मन्दिर‚ पÙराना हनÙमान मन्दिर‚ पंचमÙखी हनÙमान मन्दिर‚ नीम करौरी मन्दिर हनÙमान सेतÙ‚ रैदास मन्दिर बड़ा चांदगंज‚ सरनदास मन्दिर निराला नगर‚ झण्डे वाला पार्क मन्दिर अमीनाबाद‚ रामलीला मन्दिर ऐशबाग‚ बालाजी हनÙमान मन्दिर तालकटोरा‚ वरदानी हनÙमान जी मन्दिर दÙबग्गा‚ वाल्मीकि मन्दिर परिवर्तन चैक‚ पंचमÙखी हनÙमान मन्दिर विष्णÙलोक कालोनी कृष्णानगर‚ रामजानकी मन्दिर टिकैतराय‚ रामजानकी मन्दिर वॉटर वर्क्स‚ लोकेश्वरनाथ मन्दिर आनंद नगर आलमबाग‚ विश्वकर्मा मन्दिर लालकÙआं‚ महामंगलेश्वर मन्दिर‚ विशेश्वर नगर‚ आलमबाग‚ सहसावीर मन्दिर कृष्णानगर‚ मÙण्डावीर बाबा मन्दिर गीतापल्ली‚ शिव मन्दिर ग्राम कठवारा बीकेटी‚ च्द्रिरका देवी धाम बीकेटी‚ ओमकारेश्वर मन्दिर ग्राम कÙम्हरावां बीकेटी‚ इमलीया बाबा मन्दिर अनौरा कला चिनहट में जयंती मनायी गयी॥। एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में वाल्मीकि जयंती मनाई गई। सभी बच्चों ने महर्षि वाल्मीकि की पूजा अर्चना की तथा कुछ भजन गाये व कविता पाठ किया। संस्था के निदेशक मनीष सिंह ने महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये विद्यार्थियों को महर्षि वाल्मीकि के जीवन के बारे में बताया गया कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में बदलाव किया एवं नारद मुनि से भगवान राम की कथा सुनकर रामायण महाकाव्य की रचना की॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *