स्कूल चलो अभियान के तहत जन जागरण रैली निकाली

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अधिकाधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को कहीं जन जागरण रैली निकाली गई तो कहीं शिक्षक व बच्चों ने गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को शिक्षा को प्रति जागरूक किया। बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया गया।

कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर के बच्चों की ओर से साइकिल रैली निकाली गई। खंड शिक्षाधिकारी भदोही लालजी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इसके पश्चात प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में साइकिल से निकले बच्चों ने नारे लिखे पोस्टर के साथ पूरे गांव व आस-पास क्षेत्र का भ्रमण किया। बच्चे शिक्षा के प्रति प्रेरित करते नारे लगाते चल रहे थे। ग्राम प्रधान कल्लूराम यादव, घनश्याम यादव, अजय कुमार सिंह, संजय कुशवाहा, चंद्रभूषण मिश्रा, स्निग्धा सिंह, मैना देवी यादव, सूर्यभूषण आदि थे। इसी तरह इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल गंगापुर भदोही के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक गायत्री देवी, यास्मीन बानो के नेतृत्व में गंगापुर गांव के वनवासी बस्ती, यादव, बिद व अन्य बस्तियों में घूमकर लोगों को शिक्षा के महत्व से परिचित कराया। साथ ही जगह-जगह चौपाल लगाकर नवीन बच्चों का नामांकन भी किया गया। साथ में चल रहे बच्चे शिक्षा ही वह सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है। हर घर शिक्षा का दीप जले, कोई शिक्षा बिन न पले। घर-घर शिक्षा का दीप जलाएं, कोई बच्चा छूट न जाए। आदि नारे लगाते चल रहे थे। देवेंद्र पांडेय, रामजी मौर्य, कंचन देवी, मीनू देवी, मीरा देवी आदि थीं। ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार स्कूल चलो अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय सुधवै में गांव में भ्रमण कर बच्चों का नामांकन किया गया। भूपेंन्द्र सिंह, मुकुल त्रिपाठी, देवेंद्र तिवारी, दिनेश आदि ने अभिभावकों को प्रत्येक बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने व उन्हें नियमित तौर पर विद्यालय भेजने को प्रेरित किया।

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *