स्कूलों में साढ़ेø आठ घंटे तक रोके जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को शिक्षकों ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर मौन धारण प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ–संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने बताया कि शिक्षक प्रतिनिधियों द्वारा उच्च सदन में नियम–११० के अन्तर्गत काम रोको प्रस्ताव लाकर विद्यालयों में समय परिवर्तन का मुद्ा उठाया गया किन्तु सरकार द्वारा दिए गए वक्तव्य में समय परिवर्तन के संबंध में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। ॥ उन्होंने कहा कि अधिनियमित व्यवस्था होने के बावजूद गत दो अगस्त को निर्गत आदेश को शिक्षक समुदाय किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि दो अगस्त के आदेश को संशोधित नहीं किया गया तो इस सांकेतिक धरने का स्वरूप आन्दोलन में परिवर्तित होने में देर नहीं लगेगी। इस दौरान मोर्चा के प्रदेश मंत्री संतोष दोहरे‚ महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज के शिक्षक प्रेम शंकर शास्त्री‚ शिक्षक नेता अम्बिका प्रसाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए
Related Posts
Up Secondary School details Link
https://www.upmsp.edu.in/DistrictSchoolAdditionalInformationDetails.aspx