संस्था प्रबन्ध तंत्र द्वारा अनियमित नियुक्ति तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षा निदेशक से मागा मार्गदर्शन

प्रेषक,
सेवा
जिला विद्यालय निरीक्षक,
लखनऊ।
शिक्षा निदेशक(मा०),
18 पार्क रोड,
उ0प्र०, लखनऊ।
Vais/I0,/ 3349-Ss
विषय- संस्था प्रबन्ध तंत्र द्वारा अनियमित नियुक्ति तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के सबंध में।
/2022-23
f&riras 2 .r22
महोदय,
उप्युक्त विषयक जनपद में अनियमित रूप से नियुव्त तदर्थ शिक्षकों को मा०उच्च न्यायालय के अन्तिम / अन्तरिम आदेश से
बेतन भुरातान हो रहा था। जनपद में 30.12000 के पूर्व ऐसे तद्थ शिक्षक जिनका समय-समय पर यथासंशोधित एवं प्रस्यापित
नियमावली से आच्छादित न होने के कारण विनियमितीकरण मण्डलीय समिति से नही हुआ है। ऐसे कार्यरत तदर्थ शिक्षक एवं
30.12.2000 के पश्चात प्रबन्ध तंत्र द्वारा अनियमित रूप से नियुक्त तदर्थ शिक्षक मा० स्वोच्च न्यायालय में योजित सिविल अपील
संख्या-8300/2016 संजय सिंह व अन्य बनाम उ०प्र० व अन्य मे पारित आदेश दिनांक 2608,2020 के अनुपालन में चयन वो्ड द्वारा
प्रबन्धतंत्र स्तर से नियुक्त तदर्थ अध्यापको को अवसर / भारांक देते हुए आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होकर चयन प्राप्त करने की
व्यवस्था दी गयी थी।
मा० सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा सिविल अपील संख्या – 8300/ 2016 में एवं एम.ए. नंबर -618/ 2021 में पारित आदेश
दिंनाक 07.122021 के कम में चयन बोर्ड द्वारा सम्पादित चयन प्रक्िया में प्ब्धतंत्र के स्तर से नियुक्ति जो तदर्थ शिक्षक परीक्षा में
असफल / प्रतिभाग न करने के कारण चयनित नही हुए है, के संबंधच में जनपद में 30.12.2000 के पूर्व प्रबन्ध तंत्र द्वारा ऐसे नियुक्त एवं
अद्धतन कार्यरत तदर्थ शिक्षक जो मा० उच्चय न्यायालय के अन्तिम / अन्तरिम आदेश से वेतन प्राप्त कर रहे है, जो अधिसूचना दिनाक 22
मार्च, 2016 धारा-33 छ में प्राविधानित व्यवस्था के अनुसार नियुक्त नही किये गये है एवं उ0०प्र०मा0 शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
अधिनियम-1982 की धारा-ड द्वारा कठिनाईयों को दूर करना आदेश के विखण्डित होने के उपरान्त नियुक्ति तदर्थ शिक्षक जो मा० उच्च
न्यायालय के अन्तिम / अन्तरिम आदेश से वेतन प्राप्त कर रहे है, उनके संबंध में मा० सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा अन्तिम रूप से
निर्णित होने के पश्चात् असफल / प्रतिभाग न करने वाले तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में मार्गदर्शन अपेक्षित है।
अतः उपरोक्त के संबंध में अनुरोध है, कि जनपद लखनऊ में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में मार्गदर्शन
प्रदान करने का कष्ट करें, जिससे उक्त शिक्षकों के वेतन माह जून, 2022 के भुगतान के सबंध में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की
सकें।
जा
भवदीय,
जिला विद्यालय निरीक्षक
लखनऊ।
पृष्ठांकन संख्या /मा०/ 33५१-55
प्रतिलिपि निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेणित।
/2022-23
तद्दिनांक।

  1. विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-05, उ0प्र० शासन, लखनऊ।
  2. शिक्षा निदेशक(मा0), उ0प्र0, प्रयागराज।
  3. अपर शिक्षा निदेशक(माo), शिक्षा निदेशालय, उ0प्र0, प्रयागराज।
  4. सचिव, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, उ0प्र, प्रयागराज।
  5. संयुक्त शिक्षा निदेशक, पष्ठ मण्डल, लखनऊ।
  6. वित्त एंव लेखाधिकारी(मा० शिक्षा ), कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ।
  7. प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को इस निर्देश के साथ प्रेषित, कि मा० सर्वाच्च न्यायालय में योजित सिविल अपील संख्या- 8300 /2016
    संजय सिंह व अन्य बनाम उ0प0 व अन्य में पारित आदेश दिनांक 2608.2020 एवं एम.ए. नं०- 518 / 2021 में पारिति आदेश दिनाक
    o7.122021 का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चत करने का कष्ट करें।
    जिला विद्यालय निरीक्षक
    लखनऊ
    Scanned with CamScanner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *