शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 बनने के पश्चात प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का उत्पीड़न
ज
उत्तर प्रदेश नवीन शिक्षा चयन आयोग 2023 बनने के पश्चात प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी कड़ी मे राजेंद्र कुमार सहायक अध्यापक जनता इंटर कॉलेज, मवई, अमेठी का नाम उल्लेखनीय जिनका निलंबन होने के पश्चात और निलंबन की अवधि पूर्ण हो जाने के पश्चात अर्थात निलंबन समाप्त होने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन द्वारा वेतन भुगतान की प्रक्रिया नहीं की जा रही है इस संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिला अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी को पत्र लिखकर पीड़ित शिक्षक के वेतन भुगतान कीमांग किया उक्त शिक्षक का वेतन भुगतान न होने पर शिक्षक संगठनोंद्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव करने का पत्र लिखा ,बार बार प्रकरण को आपके संज्ञान में लिखित एवं मौखिक रूप से लाया गया,जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा प्रकरण को निस्तारित करने का आश्वासन भी मिला, परंतु अत्यंत खेद के साथ आपको अवगत कराना है। कि श्री राजेंद्र कुमार के पूर्ण वेतन भुगतान का निर्देश अब तक नहीं हुआ है। यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में दो बार इस संबंध में ज्ञापन तथा स्मरण पत्र दिये जा चुका है परंतु अभी तक आपके कार्यालय से वेतन भुगतान का कोई आदेश पारित नहीं किया गया है।
1