शिक्षा एवं स्वास्थ्य

Coronavirus and types

https://www.facebook.com/governmentofup/videos/538797670144475/
कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों को घर की उन वस्तुओं को साफ करने की सलाह भी दे रहे हैं जिन्हें बार-बार इस्तेमाल किया जाता है
https://www.facebook.com/governmentofup/videos/1407087532825262/

कोरोना वायरस (Corona Virus) भारत सहित 148 देशों में फैल चुका है। कोविड 19 (Covid-19) सबसे लंबे समय तक पाए जाने वाले कोरोना वायरस के रूप में लाया जाने वाला रोग है।   कोरोना वायरस के लक्षण, भ्रम और बचाव के तरीके

https://www.facebook.com/governmentofup/videos/2893721307417406/
  • कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जब आप बाहर से घर वापस आए तो सबसे पहले अपने हाथ धोएं।
  • अगर आप बाहर है तो सैनिटाइजर का यूज करें। 
  •  खांसी या जुकाम है तो मास्क पहनें। इसके साथ ही छींक आते समय टिशू से मुंह को ढक लें। जिससे कोई दूसरी व्यक्ति इससे संक्रमित न हो। 
  • उपयोग की गई टिशू को तुंरत डस्टबीन में डाल दें और अपने हाथ को धो लें।
  • खांसी या जुकाम वाले व्यक्ति से बातें करते या मिलते समय उससे करीब 1 मीटर यानी 3 फिट की दूसरी बनाकर रखें।
  • डब्लूएचओ के अनुसार आप किसी जगह को छूते है तो हो सकता है कि उसमें वह वायरस हो। इसलिए नाक, आंख और मुंह को न छुएं।
  • अस्पताल में भी ऐसे वार्ड्स की तरफ न जाएं जहां कोरोना वायरस के मरीज हों, अगर अस्पताल या क्लीनिक में काम करते हैं तो मास्क जरूर लगाएं। 
  • ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है तो घर पर रहें। इसके अलावा अगर आपको बुखार, खांसी , जुकाम हो या फिर सांस लेने में समस्या हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से सपंर्क करें 
  • कोरोना वायरस से बचान करना चाहते हैं तो अच्छी तरह से पका हुआ खाना ही खाए। 
https://www.facebook.com/governmentofup/videos/2898602333522149/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *