शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार आज अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज यानी 15 फरवरी को CTET 2021 का परिणाम घोषित करेगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार आज अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।बता दें, CTET दिसंबर परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक किया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों से 16 और 17 दिसंबर की एक-एक पाली की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी जिसे 17 जनवरी को आयोजित किया गया था। सीटेट सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन रहेगी।