शासन की अनुमति मिलने पर चयन बोर्ड करेगा 16133 शिक्षकों की भर्ती

उत्तर प्रदेश के 4300 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक टीजीटी के 13237 और प्रवक्ता पीजीटी के 2896 कुल 16133 पदों पर शासन की अनुमति मिलने के बाद भर्ती की जाएगी । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कि सोमवार से बुधवार तक चली बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि उत्तर शिक्षा सेवा आयोग की तर्ज पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध शासन से किया जाएगा। वैसे तो पूर्व में चयन बोर्ड अपने स्तर पर भर्ती शुरू करता था लेकिन इस बार शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की प्रक्रिया गतिमान होने के कारण अनुमति लेने की सहमति बनी है। पिछले साल जुलाई तक रिक्त पदों की सूचना आनलाइन मांगी गई थी। उस समय प्रशिक्षित स्नातक के 30260 एवं प्रवक्ता के 6695 खाली पदों को जानकारी मिली थी। लेकिन उसके बाद देशभर के स्कूलों में छात्र संख्या के सत्यापन कराया गया तो वास्तविक संख्या आधी से कम रह गई। प्रमुख सचिव की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में वर्तमान में सहायक अध्यापक (टीजीटी) 13237 व पीजीटी के 2896 पदों के रिक्त की सूचना दिया गया है। राज्य सरकार के अधिवक्ता के अनुसार वर्तमान में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को सहायक अध्यापक के 13237 और प्रवक्ता के 2896 खाली पद चयन करने के लिए मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *