वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने पार्क रोड़ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डे़य ने आश्वासन देते हुए बताया कि जनपद के शिक्षको एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्यवाही प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह द्वारा शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के खातों में वेतन पहुंच जाएगा॥। धरने का नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रदेश मंत्री डा. आर.पी. मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आर.के. त्रिवेदी ने प्रतिनिधि मंड़ल के अन्य सदस्यों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक से ज्ञापन के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत वार्ता की । इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेषक सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अलावा प्रदेश मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा‚ जिला मंत्री अरूण कुमार अवस्थी‚ कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र‚ आय व्यय निरीक्षक विश्वजीत सिंह‚ अनुराग मिश्र‚ डा. सुशील त्रिपाठी एवं डा. एस.के. मणि शुक्ल भी उपस्थित थे। ॥ वार्ता में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट किया कि विवादित प्रकरणों को छोड़़कर जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान की कार्यवाही शुरू हो गयी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लखन> में शीघ्र ही नियमित जिला विद्यालय निरीक्षक की नियुक्ति हो जाएगी। लखन> क्रिश्चियन और सेन्टीनयल इण्टर कालेज के सम्बन्ध में संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी को आवष्यक कार्यवाही के निर्देश शिक्षा निदेषक ने दिए। संगठन में प्रदेश मंत्री डा. आर.पी. मिश्र ने शिक्षा निदेशक को जिला संगठन के निर्णय से अवगत कराते हुए कहा कि यदि तत्काल वेतन का भुगतान एवं अन्य मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो जिला सगठन चरणबद्ध आदोलन करने के लिए बाध्य होगा॥। धरने के दौरान प्रमुख रूप से राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधा मिश्रा‚ वीरेन्द्र राय‚ अनिल वर्मा‚ सुमन लता‚ इनायतुल्लाह खां‚ मीता श्रीवास्तव‚ मन्जू चौधरी‚ एच.एन. पठानिया‚ नरेन्द्र माणि त्रिपाठी‚ आलोक पाठक‚ आर.पी. सिंह‚ मनोज कुमार‚ प्रीति गौतम‚ रश्मि उपाध्याय‚ सुनील श्रीवास्तव‚ डा. बाल कृष्ण त्रिपाठी आदि सम्मिलित थे॥।
Related Posts
गणित का पेपर एक लाख 68 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ा
यूपी बोर्ड 10वीं के गणित का पेपर मंगलवार को संपन्न हो गया. हाईस्कूल के गणित का पेपर एक लाख 68…
उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 22 सन 2019 उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम, 2019 की अधिसूचना
U.P. Government Servants Criterion for Recruitment by Promotion Rules, 1994
U.P. Government Servants Criterion for Recruitment by Promotion Rules, 19941. Short title, commencement and application.2. Overriding effect.3. Definitions.4. Criterion for…