लचर कार्यशैली के कारण लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह हटाए गए

लचर कार्यशैली के चलते विभिन्न आरोपों में घिरे जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के हटाए जाने के बाद सोमवार को एडीआईओएस रीता सिंह ने कार्यभार संभाल लिया॥। गौरतलब है कि शासन के आदेश में यह स्पष्ट लिखा हुआ था कि मुकेश सिंह बिना देर किए हुए पद छोड़ दें और नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण कर ले। ऐसे में उन्होंने जेडी सुरेंद्र कुमार तिवारी से इस बाबत आगे की व्यवस्था के लिए पत्र लिखा था। दरअसल जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय का चार्ज डीआईओएस मुकेश कुमार सिंह के पास ही था‚ ऐसे में उन्होंने अपना कार्यभार एडीआईओएस रीता सिंह को सौंप कर नवीन तैनाती पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है॥। बताया जाता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) दिनेश कुमार राठौर की तबीयत खराब है‚ ऐसे में वह २१ तारीख के बाद कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। बहरहाल तब तक के लिए जेडी सुरेंद्र कुमार तिवारी ने व्यवस्था देते हुए रीता सिंह को कार्यकारी डीआईओएस का पद संभालने को निर्देशित किया है। कुछ शिक्षक संगठन मुकेश कुमार सिंह का तबादला रोकने के लिए दबाव बना रहे थे लेकिन पद छोड़ने के बाद सारे कयासों पर अब विराम लग गया है॥। लालबाग पर अनधिकृत कब्जा उनके कार्यकाल की देनः पिछले कुछ वषोॅ में राजधानी के ऐतिहासिक लालबाग गर्ल्स कॉलेज में अनधिकृत मैनेजर का कब्जा मुकेश कुमार सिंह की देन बताई जा रही है। शिक्षक संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लचर कार्यशैली के चलते लालबाग गर्ल्स कॉलेज के असली मैंनेजर को हटाकर गलत लोगों को कब्जा दिलाने में जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश सिंह की अहम भूमिका थी और इसी कार्यशैली के तहत अब वह लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज और सेंटेनियल कॉलेज पर भी उसी शिक्षा माफिया के दबाव में कब्जा करवाने की फिराक में थे‚ जिस पर शासन में हुई शिकायत के बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें तत्काल हटा दिया गया॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *