: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शनिवार को सिद्धार्थनगर जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। यहां राज्यपाल ने बर्डपुर ब्लाक क्षेत्र के महादेवा कुर्वी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में पुस्तक वितरण किया। बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
विद्यालय पहुंचने के बाद राज्यपाल ने कमरे का निरीक्षण किया। बच्चों की संख्या देखी। इसके बाद तय कार्यक्रम के तहत एक- एक करके बच्चों में पाठ्य पुस्तक का वितरण किया। साथ ही बच्चों में फलों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहा। इस दौरान पास देखने के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। सुरक्षा में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत खुद गेट पर रहे और चेकिंग करके लोगों को अंदर प्रवेश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे।