उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (महिला संवर्ग) के तहत राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता नागरिका शास्त्र के 17 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इनमें 10 पद अनारक्षित, चार पद अन्य पिछड़ा वर्ग और तीन पद अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए आरक्षिता हैं।
प्रवक्ता नागरिक शास्त्र के 17 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू एक जुलाई को आयोजित किया गया और तीन दिन बाद ही अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया गया। श्रेष्ठताक्रम में जारी किए गए परिणाम में सरिता, मीनाक्षी मधुर, पूजा सिंह, पूनम रानी, कामिनी गुप्ता, फूला देवी, रेनू श्रीवास्तव, गौरी, प्रियंका सिंह, रचना, रानू यादव, मनीषा देवी, पिंकी शर्मा, अलका साहनी, नीतू रावत, ज्योति वर्मा एवं अनीता कुमार को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।