राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को 11 से 1 बजे की पाली में होगी। 16 जिलों में बनाए गए 1055 केंद्रों पर 491320 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की टीमें रवाना हो चुकी हैं।
प्रयागराज में 112 केंद्रों पर 52057 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती में पुरुष संवर्ग के 991 एवं महिला के 482 पद हैं। पहली बार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर भर्ती कराई जाएगी। इस बार साक्षात्कार समाप्त कर दिया गया है।
पहले सीधी भर्ती के तहत साक्षात्कार के आधार पर चयन होता था। आवश्यकता पड़ने पर स्क्रीनिंग परीक्षा कराई जाती थी। रविवार की परीक्षा के लिए आगरा, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सीतापुर एवं वाराणसी में केंद्र बनाए गए हैं।
काम की बात
अभ्यर्थियों को दो फोटो, आईडी प्रूफ की मूल व फोटोकॉपी लेकर जाना है
परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश शुरू होगा और 15 मिनट देरी तक इंट्री होगी
अभ्यर्थियों को फेस मास्क, सेनिटाइजर और पारदर्शी बोतल में पीने का पानी लाना है
अंतिम आधा घंटा में किसी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी