लखनऊ (एसएनबी)॥। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए योगी सरकार ने शनिवार को आंशिक कोरोना कर्फ्यू 31 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू से कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने व इसके नियंत्रण में काफी मदद मिल रही है। इससे पहले २४ मई सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया था। इसके साथ ही सीएम ने एक जून से प्रदेश के सभी जिलों में 18से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की है॥। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को टीम–9 की बैठक में यह फैसला लिया गया। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। इसके सकारात्मक नतीजों को देखते हुए इसे और बढ़ाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान वैक्सीनेशन‚ औद्योगिक गतिविधियां‚ मेडिकल संबंधी कार्य‚ आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जायेंगी॥। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जारी बयान में कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कफ्र्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। ॥ एक समय जिस प्रदेश के लिए विशेषज्ञों ने आशंका जताई थी कि मई के पहले सप्ताह में एक लाख पॉजिटिव केस हर दिन आएंगे वहां आज कुल 94462 एक्टिव केस ही हैं। 30अप्रैल के तीन लाख 2० हजार पाजिटिव केस के पीक की स्थिति को देखें तो मात्र 21दिनों में एक्टिव केस में 69.6फीसदी की कमी आई है‚ जबकि वर्तमान में रिकवरी दर 93.2फीसदी हो गई है। इस प्रभावी नियंत्रण में जिला प्रशासन के अधिकारियों‚ चिकित्सकों‚ पैरामेडिकल स्टाफ‚ निगरानी समितियों‚ आरआरटी और स्वच्छताकर्मियों की सर्वाधिक भूमिका है। उनका योगदान सराहनीय है। प्रदेश का कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहेः योगी॥ द वैक्सीनेशन‚ औद्योगिक गतिविधियां‚ मेडिकल संबंधी कार्य‚ अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी॥ एक जून से सभी 75जिलों में 18 प्लस का टीकाकरण ॥ प्रदेश में एक जून से सभी 75 जिलों में 18 से 44 वर्ष की आयÙ के लोगों के लिए टीकाकरण की सुविधा शुरू की जाएगी। प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 23जिलों में ही टीकाकरण की व्यवस्था थी। मुख्यमंत्री ने अब इसे सभी जिलों में बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ॥ टेस्टिंग और तेज करनी होगी॥ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा कि एग्रेसिव टेस्टिंग की नीति के अनुरूप विगत 24घंटों में प्रदेश में 03लाख 06हजार 548 टेस्ट किए गए। टेस्टिंग में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला राज्य है। हमें टेस्टिंग और तेज करनी होगी॥। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य ई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की दिशा में अच्छा कार्य किया है। 30 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। चिकित्सा विश्वविद्यालय भी स्थापित हुआ है। निर्माणाधीन कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए। वहीं‚ अब आवश्यकता है ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ इं£ास्ट्रक्चर विकास की। विशेषज्ञ तीसरी लहर का भी अनुमान लगा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के सभी जनपदों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत‚ क्रियाशीलता‚ परिसर की रंगाई–पुताई‚ स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में इस संबंध विशेष कार्यवाही करें। बेसिक शिक्षा विभाग में‘ऑपरेशन कायाकल्प’की तर्ज पर स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन विभाग में भी अभियान चला कर व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। ॥ द प्रदेश का कोई भी नागरिक टीकाकरण से वंचित न रहेः योगी॥ द वैक्सीनेशन‚ औद्योगिक गतिविधियां‚ मेडिकल संबंधी कार्य‚ अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी॥
Related Posts
अवकाश अवधि में कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश दिए जाने हेतु नवीन आदेश जारी
पॉलीटेक्निक संस्थानअब दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई कराएगा।
कोविड-19 संक्रमण के कारण स्कूल-कॉलेज सहित सभी शैक्षणिक संस्थान लगभग पिछले तीन महीने से बंद चल रहे हैं। पढ़ाई को…