यूपी बोर्ड़ के परीक्षार्थी बिना मेरिट होेंगे प्रोन्नत

लखनऊ (एसएनबी)। योगी सरकार ने बिना मेरिट के यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित टीम–९ बैठक में यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस पर तत्काल एक गाइडलाइन बनाकर परीक्षा परिणाम तैयार किया जाए॥। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कोरना संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं नहीं आयोजित की जा रही हैं। सरकार के इस निर्णय से इंटरमीडिएट के २६.१० लाख और हाईस्कूल के २९.४० विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा विभाग को अपनी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को भी निर्देशित किया कि वह अपने विद्यार्थियों को प्रोzात करें और इस बाबत शीघ्र निर्णय लें॥। टीम–९ बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण कम हुआ है‚ किन्तु अभी समाप्त नहीं हुआ है‚ इसे ध्यान में रखते हुए निरन्तर आवश्यक सावधानी और सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। बच्चों में वायरल बुखार आदि के उपचार के लिए मेडिसिन किट १५ जून से निगरानी समितियों के माध्यम से वितरण करायी जाएगी॥। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन कोविड संक्रमण के विरुûद्ध एक सुरक्षा कवच है। इसके oष्टिगत कोरोना वैक्सीनेशन की कार्यवाही व्यवस्थित एवं सुचारुû ढंग से संचालित रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा जून २०२१ में एक करोड़ वैक्सीन एडमिनिस्टर किए जाने का लIय निर्धारित किया गया था। इस माह में राज्य में अभी तक ४६ लाख वैक्सीन की डोज एडमिनिस्टर किए जा चुके हैं। इस गति से जून २०२१ में १ करोड़ के निर्धारित लIय से अधिक वैक्सीन एडमिनिस्टर की जा सकती हैं। सभी गेहूं क्रय केन्द्र व्यवस्थित एवं सुचारुû ढंग से संचालित हैं। एमएसपी के तहत अब तक ५२.२५ लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह एक रिकॉर्ड है। किसानों को निर्धारित समय–सीमा में उनकी उपज के मूल्य का भुगतान कराया जा रहा है। ॥ टीम–९ की बैठक में योगी सरकार ने लिया फैसला॥ इस बारे में तत्काल गाइड़लाइन बनाकर रिजल्ट बनाने के निर्देश॥

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *