यूपी बोर्ड़ः १२वीं के छात्र होंगे प्रोन्नत :असमंजस बरकरार

यूपी बोर्ड़ ने कक्षा १२ के परीक्षार्थियों के प्री बोर्ड़ परीक्षा और कक्षा ११ की छमाही व वार्षिक परीक्षाओं के अंक बोर्ड़ की वेबसाइट पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश को यूपी बोर्ड़ द्वारा १०वीं की तरह कक्षा १२ के परीक्षार्थियों का परिणाम भी बिना परीक्षा के ही घोषित करने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है॥। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड़) के सचिव दिव्यकांत शुक्ल द्वारा प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को माध्यमिक विद्यालयों के १२वीं की संस्थागत परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के शैक्षिक कैलेंड़र के मुताबिक फरवरी २०२१ में आयोजित प्री बोर्ड़ परीक्षाओं के अंक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड़ के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को १२वीं की परीक्षा में पंजीकरण कराने वाले सभी संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के कक्षा ११ की छमाही व वार्षिक परीक्षा के पूणाÈक व प्राप्तांक भी बोर्ड़ की वेबसाइट पर अपलोड़ करने के निर्देश भी दिए जाएं॥। इसी तरह इस वर्ष कक्षा ११ की कृषि भाग–१ की बोर्ड़ परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र–छात्राओं की उनके शैक्षिक सत्र २०२०–२१ में आयोजित छमाही परीक्षा के प्राप्तांक व पूणाक भी अपलोड़ करने को कहा गया है। बोर्ड़ के सचिव ने कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्य २५ मई तक हर हाल में यह सभी सूचनाएं अनिवार्य रूप से बोर्ड़ की वेबसाइट पर अपलोड़ करा दें। किसी विद्यालय की सूचना शून्य होने पर उसकी सूची अलग से बनाकर बोर्ड़ कार्यालय को भेजी जाए। साथ ही यह चेतावनी भी दी गयी है कि अगर किसी विद्यालय की सूचना अपलोड़ नहीं की जाती है तो इसके लिए उस जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को जिम्मेदार माना जाएगा॥। बोर्ड़ द्वारा कक्षा १२ की परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए छात्र–छात्राओं की आंतरिक परीक्षाओं के अंक अपलोड़ किए जाने के निर्देश जारी किए जाने के बाद यह संभावना जोर पकड़़ने लगी है कि यूपी बोर्ड़ द्वारा कक्षा १० के विद्यार्थियों को आंतरिक परीक्षाओं के अंकों के आधार पर प्रोन्नत करने के बाद अब कक्षा १२ की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम भी आंतरिक परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित करने की तैयारी की जा रही है। ॥ हालांकि फिलहाल यूपी बोर्ड़ द्वारा इस संबंध में ऐसा कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है लेकिन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का मानना है कि अगर ऐसा न होता तो बोर्ड़ द्वारा कक्षा १२ के परीक्षार्थियों के आंतरिक परीक्षा के अंकों को अपलोड़ किए जाने के निर्देश दिए जाने का और क्या आशय हो सकता है॥।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *