उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा (पीसीएस मेंस) 2018 में साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 जुलाई से शुरू होगा। आपको बता दें कि कुल 988 पदों के लिए यूपी पीसीएस मेंस 2018 की परीक्षा अक्टूबर 2019 में हुई थी। 988 में से 4 पद ऐसे थे जिन पर सिर्फ लिखित परीक्षा के माध्यम से ही भर्ती होनी थी। बाकी 984 पदों के लिए 2669 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए हैं। इन 984 पदों के लिए अब इंटरव्यू होगा यानी 2669 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू की विस्तृत सूचना 6 जुलाई से आयोग की ऑफिशल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध होगी।
Related Posts
कस्तूरबा स्कूलों में निकलीं शिक्षकों समेत अन्य स्टाफ की भर्तियाँ
राजकीय शिक्षकों के सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण संबंधी जारी पत्र।
कुल आय की संगणना करने में की जाने वाली कटौतियां
906 रिकॉर्ड | पेज [19 का 91] धारा – 80ख परिभाषाएं धारा – 80ग जीवन बीमा प्रीमियम, आस्थगित वार्षिकी, भविष्य…