यूजीसी नेट 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

यूजीसी नेट 2022 आवेदन पत्र (UGC NET 2022 Application Form) मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.

क्या है यूजीसी नेट परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता निर्धारित करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है.

महत्वपूर्ण डिटेल
– ऑनलाइन आवेदन मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगे.
– आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड के माध्यम से जारी किया जाएगा.
– अभ्यर्थी मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह से आवेदन कर सकेंगे.
– आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों द्वारा भरा गया विवरण वही होना चाहिए जो उनकी 10वीं की मार्कशीट में है.
– आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि अप्रैल 2022 के अंतिम सप्ताह में होगी.

योग्यता
UGC NET 2022 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों को बिना राउंडऑफ के कम से कम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए. अंतिम परीक्षा में बैठने वाले या जिनके परिणाम अभी भी प्रतीक्षित हैं वे भी यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

एग्जाम पैटर्न
-UGC NET परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी.
-परीक्षा हिंदी और इंग्लीश दोनों भाषाओं में होगी.
– परीक्षा में दो पेपर होंगे.
– परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे होगी.
– पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे.
– प्रश्न पत्र कुल 300 अंकों का होगा
– प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक आवंटित किए जाएंगे.
– पेपर में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
– प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय, वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *