यूजीसी नेट जून 2020 के परिणाम जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2020 के परिणाम जारी कर दिए हैं। यूजीसी नेट 2020 रिजल्ट के साथ ही विषयवार कट ऑफ-मार्क्स और कट-ऑफ पर्सेंटाइल भी जारी किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं या नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं।
https://ntaresults.nic.in/resultservices/UGCNet-auth-June-2020
मुख्य जानकारी-
एनटीए द्वारा यूजीसी नेट जून की परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर और 13 नवंबर, 2020 के बीच किया गया था।
इससे संबंधित प्रोविजिनल आंसर-की 17 नवंबर और अंतिम उत्तर कुंजी 30 नवंबर, 2020 को जारी की गई थी।
यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में 8,60,976 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।
इस साल कोरोनावायरस के चलते देशभर में नेट परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड मोड से आयोजित हुई थी।