युवा मंच ने पांच हजार से भी कम पदों पर विज्ञापन निकालने पर नाराजगी जताई

प्रयागराज:-युवा मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी-पीजीटी के पांच हजार से भी कम पदों पर विज्ञापन निकालने पर नाराजगी जताई है।

साथ ही मांग किया है सीएम ने पूर्व में 27 हजार पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा पर अमल करें। कम पदों पर विज्ञापन से युवाओं में नाराजगी है।युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा दरअसल पूरे प्रदेश में यही हाल है।विभागों की ओर से रिक्त पदों का व्योरा भेजा ही नही जाता है।यही वजह से प्रदेश में 6 लाख से ज़्यादा रिक्त पद भरे नही जा रहे हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वास्तव में इन पदों को भरने को लेकर गंभीर नही है।अगर चयन बोर्ड ने विज्ञापन में संशोधन कर पदों की संख्या 27 हजार नही किया तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।टीजीटी-पीजीटी जीआईसी एलटी अंग्रेजी विषय से सम्बंधित कम समय मे सफलता का सीक्रेट जानने के लिए अभी 9453187618 पर व्हाट्सएप करें।Newer PostOlder PostHome

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *