मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में दस वर्ष से कम आयु वाले अनेक विद्यार्थी पढ़ते हैं। उनके जीवन की सुरक्षा हो और पढ़ाई भी बाधित न हो। ई-लर्निंग के माध्यम से उनकी पढ़ाई जारी रखी जा सकती है। विद्या भारती की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण स्वदेशी संसाधनों से युक्त इस एप के जरिए संस्थान के सभी 1088 विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में पक्कीबाग विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। इस अवसर पर विद्या भारती के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री यतींद्र जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र जी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ.जय प्रताप सिंह, विशिष्ट कार्यक्रम संयोजक व विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख सौरभ मिश्रा भी उपस्थित थे।
Related Posts
उत्तर प्रदेश के मैदानी जिलो के असाहयिक सहायता प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों को वितीय मान्यता प्रदान करने के संबंध में
एटीएम कार्ड पर मिलता है 10 लाख रुपए का बीमा !
एटीएम ने हमारे जीवन को सरल बना दिया है। अब चौबीस घंटे आप कहीं भी आसानी से रुपए निकाल सकते हैं।…
माध्यमिक शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की अवमानना नोटिस
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा सचिव आराधना शुक्ला को अवमानना नोटिस जारी किया है.…