माo विद्यालय खोले जाने के सम्बन्ध में आदेश

 लखनऊ (एसएनबी)। यूपी सरकार ने कोविड़–१९ के कारण लंबे समय से बंद चल रहे माध्यमिक स्कूलों को १६ अगस्त से आधी क्षमता के साथ खोलने और उच्च शिक्षण संस्थानों (डि़ग्री कालोजों एवं विश्वविद्यालयों) को एक सितंबर से खोलने की तैयारी किये जाने के निर्देश दिये हैं॥। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम–९ बैठक में कहा कि कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हÙए शिक्षण संस्थानों में नवीन सत्र को प्रारम्भ करने की तैयारी की जाये। स्नातकस्तर पर प्रवेश प्रक्रिया ५ अगस्त से प्रारम्भ की जाए। १५ अगस्त को अमृत महोत्सव संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये जायें। माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में १६ अगस्त से विद्यार्थियों की आधी उपस्थिति के साथ पठन–पाठन का कार्य प्रारम्भ किया जाये। उच्च शिक्षण संस्थाओं में भी १ सितम्बर से शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने की तैयारी की जाये। शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ५ अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अzा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो रहे प्रदेश के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ८० हजार से अधिक दÙकानों पर प्रस्तावित है। सीएम ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सेक्टर प्रणाली के आधार पर सभी प्रबन्ध किये जाएं॥। इस बीच उपमुख्यमंत्री ड़ा. दिनेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि सरकार के लिए बच्चों एवं शिक्षकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए ९ से १२ तक के विद्यालयों को दो पालियों में प्रात& ८ से १२ बजे व अपराह्न १२&३० से ४&३० बजे तक खोला जाएगा। ५० प्रतिशत छात्रों को प्रथम पाली तथा बाकी ५० प्रतिशत को दूसरी पाली में विद्यालय बुलाया जाएगा। ॥ स्नातक द्वितीय वर्ष तथा परास्नातक द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए संस्थान से १५ अगस्त से खोले जाएंगे और १६ अगस्त से नियमित कक्षाएं होगी। स्नातक द्वितीय वर्ष के जिन छात्रों की वर्ष २०२०–२१ में परीक्षा ली गई है उनका परिणाम ३१ अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा। अत& स्नातक तृतीय वर्ष के ऐसे छात्रोंें की कक्षाएं १३ सितंबर से शुरू होंगी और स्नातक तृतीय वर्ष का परिणाम भी ३१ अगस्त तक घोषित होगा। अत& परास्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं १३ सितंबर से आरभ की जाएंगी। ॥ ॥ ॥ ॥ ॥ ॥ ॥ अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मीडि़या को बताया कि माध्यमिक और इंटरमीडि़एट शिक्षण संस्थाओं के छात्र १५ अगस्त को अपने–अपने स्कूल‚ कालेजों में स्वंतत्रता दिवस की ७५वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। १६ अगस्त से कोविड़–१९ के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आधी क्षमता के साथ पठन–पाठन प्रारम्भ होगा॥। दपहली पाली सुबह ८ से १२ व दूसरी पाली अपराह्न १२.३० से ४.३० बजे तक चलेगी॥ दस्नातक स्तर पर ५ से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया॥ दउच्च शिक्षण संस्थाओं में भी एक सितम्बर से शुरू करें शिक्षण कार्य ॥ द१५ को स्कूल–कालेजों में स्वतंत्रता दिवस के ७५वें वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होंगे छात्र॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *