मास्टर प्लान प्राथमिकता के आधार

कमिश्नर डा. रोशन जैकब की अध्यक्षता में अपर नगर आयÙक्त‚ जेडी एजूकेशन व एडी बेसिक के साथ आयÙक्त सभागार में प्राथमिक /उच्च प्राथमिक स्कूलों के कायाकल्प को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पढ़ाई में गÙणवत्ता व स्कूली बच्चों की मूलभूत सÙविधाओं को लेकर मास्टर प्लान प्राथमिकता के आधार बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी दिये। ॥ उन्होंने कहा कि शौचालय बालक‚ शौचालय बालिका‚ शौचालय दिव्यांग‚ जलापूर्ति‚ शौचालय का टायलीकरण‚ हैण्डवॉश स्टेशन‚ स्वच्छ पेयजल‚ फर्श का टायलीकरण‚ रसोई का रखरखाव‚ ब्लैक बोर्ड‚ स्कूल की रंगाई पÙताई‚ बैठनेकी व्यवस्था‚ फर्नीचर‚ आवागमन का मार्ग‚ दिव्यांगो के लिए रैंप‚ बाउन्ड्री वॉल‚ विद्यÙतीकरण‚ खेलकूद‚ का समयानÙसार स्मार्ट क्लास आदि आवश्यक चीजों पर गम्भीरता से ले। उन्होंने कहा कि कायाकल्प के अन्तर्गत शहर के पिछड़े क्षेत्रों में सÙoढ़ीकरण हो ताकि स्लम एरिया के बच्चे भी गÙणवत्तायÙक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें। ॥ फील्ड में कचरा उठाने वाली गाडि़यों की संख्या बढ़ाने के निर्देशः मण्डलायÙक्त डा. रौशन जैकब ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयन्त्र शिवरी का निरीक्षण किया। इस दौरान अपशिष्ट पदाथोंर् से कंपोजिट (खाद) मशीनों के के जरिये बनते देखा। कमिश्नर ने कहा कि नगर निगम की सभी गाडियों में बीटीएस लगी होनी चाहिए और शहर में ऐसी मशीनों के साथ कार्य करें कि शहर जीरों डम्प पर चले और जल्द से जल्द शहर के खÙले डम्प समाप्त हो और डोर टू डोर समय से कूड़ा उठाये‚ पब्लिक को दिखना चाहिए॥।

admin

Up Secondary Education Employee ,Who is working to permotion of education

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *