माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक शैक्षिक सत्र में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं पर कोरोना के चलते संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यदि सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू रहा तो प्रतियोगिता नहीं हो सकेगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा तहसील स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। विभाग के द्वारा करीब दो दर्जन प्रतियोगिताएं अलग-अलग स्तर पर आयोजित की जाती हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं तहसील स्तर से जिला स्तर उसके पश्चात मंडल स्तर फिर राज्य स्तर तथा अंत में राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। लेकिन इस दफा कोरोना महामारी के कारण शासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ऐसे में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होना आसान नहीं होगा। क्योंकि खेलकूद प्रतियोगिताओं में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो सकता। इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल का कहना है कि अभी तक शासन से खेलकूद प्रतियोगिताओं के संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।