पंजीकरण व परीक्षाओं की आवेदन तिथि २० तक बढेगी प्रयागराज। यूपी बोर्ड़ में कक्षा ९ एवं ११ में पंजीकरण कराने व वर्ष २०२२ की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की तिथि २० नवम्बर तक दी गयी है। अंक सुधार परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पुनः एक बार बोर्ड़ने अवसर दिया है।॥ यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने बुधवार को बताया कि वर्ष २०२२ की कक्षा १० एवं १२ में सम्मिलित होने वाले वे परीक्षार्थी जो अक्टूबर–नवम्बर‚ २०२१ में आयोजित अंक सुधार परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गये हैं‚ पुनः आवेदन कर सकते हैं। वर्ष २०२१ की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों को छोडÃकर वर्ष २०२१ की मुख्य परीक्षा की समस्त श्रेणियों के परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार एक अथवा एक से अधिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं‚ तो उन्हें अंक सुधार का एक अतिरिक्त अवसर प्रदान किया गया है॥। इनके आवेदन निःशुल्क लिये जायेंगे। इन परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र सह अंक पत्र वर्ष २०२१ का ही प्रदान किया जायेगा। सचिव ने कहा कि जो परीक्षार्थी १६ नवम्बर‚ २०२१ को घोषित अंक सुधार परीक्षाफल में उत्तीर्ण घोषित हो गये हैं‚ उन्हें पुनः अवसर नहीं दिया गया है। अंक सुधार परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थी कक्षा १० एवं १२ में अपने परीक्षा आवेदन पत्र भर दें तथा कक्षा १० की परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी कक्षा ११ में अपना पंजीकरण २० नवम्बर तक अवश्य करा लें॥।
Related Posts
यूजी व पीजी में अंतिम वर्ष की होंगी परीक्षाएं अन्य को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा प्रमोट
लखनऊ (एसएनबी)। कोविड़–१९ के दृष्टिगत लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों के स्नातक व परास्नातक के विद्यार्थियों के शैक्षिक सत्र २०२०–२१ के…
यू डाइस कोड और ऑनलाइन पोर्टल पर भेजी गई जानकारियों में कई तरह की भिन्नता सामने आ रही है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग से समद्ध सभी विद्यालयों को यू डाइस कोड पर अपने स्कूल का डाटा भेजना अनिवार्य है। इसके…