माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में मनमानी नहीं चलेगी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी में मनमानी नहीं चलेगी। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। इसके लिए विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन भरने के लिए कहा गया है। इसके लिए वेबसाइट 20 फरवरी तक खुली है। तय तिथि तक शिक्षकों के सारे विवरण अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

बोर्ड परीक्षा में जिले के करीब 49 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। मार्च के अंत में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 90 केंद्र बनाए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रशासन अब कक्ष निरीक्षकों की सूची फाइनल करने में जुट गया है। परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर 2150 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने की तैयारी है। पूर्व के वर्षों में प्रधानाचार्य अपने हिसाब से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगवाते थे, लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा। अब बोर्ड के स्तर से ही शिक्षकों की ऑनलाइन ड्यूटी केंद्रों पर लगाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक एनएल गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा है कि कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। ड्यूटी के बदले उनका भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसलिए शिक्षकों का पूरा ब्योरा और बैंक डिटेल वेबसाइट पर ऑनलाइन अपडेट किया जाना है। प्रधानाचार्य शिक्षकों पूरा ब्योरा 20 फरवरी तक ऑनलाइन अपडेट कर दें। उधर, बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल का पत्र आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। बोर्ड की वेबसाइट पर शिक्षकों के विवरण से संबंधित पोर्टल पर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 20 फरवरी तक 17 बिंदुओं पर सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। डीआईओएस शिक्षकों का डाटा परिषद की वेबसाइट पर अपने पोर्टल के माध्यम से सत्यापित कर 25 फरवरी तक अंतिम रूप से सबमिट कर देंगे। डीआईओएस एनएल गुप्ता ने चेतावनी दी है कि किसी भी शिक्षक का विवरण अशुद्ध व अपूर्ण अपलोड करने, विवरण अपलोड न करने अथवा किसी फर्जी शिक्षक का विवरण अपलोड करने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य सीधे तौर पर उत्तरदायी माने जाएंगे। किसी भी शिक्षक का विवरण एक से अधिक विद्यालय में मिलने पर संबंधित प्रधानाचार्य और शिक्षक दोषी माने जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *