माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) भर्ती के 12 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी

UPSESSB TGT PGT Result 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) भर्ती के 12 विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार देर रात जारी कर दिया। नतीजे upsessb.org पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, संस्कृत, कला, तर्कशास्त्रत्त्, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान एवं संगीत वादन का परिणाम घोषित किया गया है।

साथ ही अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आपत्तियों के निस्तारण के बाद संशोधित उत्तरकुंजी भी जारी की गई है। उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने कहा है कि अंतिम उत्तरमाला के सापेक्ष अब कोई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी। साक्षात्कार की तिथियां शीघ्र सूचित की जाएंगी। साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों को सूचना 10 दिन पहले भेजी जाएगी। लिखित परीक्षा 17 व 18 अगस्त को प्रदेश के सभी 75 जिलों में कराई गई थी। 

रसायन विज्ञान के 171 पदों पर 26338, भौतिक विज्ञान के 158 पद पर 17271, जीव विज्ञान के 114 पद के लिए 28399, गणित के 99 पदों के लिए 29759, अंग्रेजी के 297 पद पर 45218, मनोविज्ञान की 47 रिक्तियों के सापेक्ष 6249, संस्कृत की 266 रिक्तियों के सापेक्ष 27782 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं कला के 76 पदों पर 6788, तर्कशास्त्रत्त् के 7 पद पर 566, सैन्य विज्ञान के 10 पदों पर 820, गृह विज्ञान के 13 पदों पर 13175 और संगीत वादन के 12 पदों के लिए 507 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *