माध्यमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवाचार सेल का होगा गठन
शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2018 में देश भर के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक ‘ इनोवेशन सेल’ की स्थापना की है।इसी कड़ी में माध्यमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नवाचार सेल के गठन की योजना सरकार ने बनाई है।हर छात्र के पास दिमाग होता है और उनके दिमाग में कई विचार आते हैं ऐसे ही विचारों को धरातल पर उतारने और बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विस्तार करने के लिए सभी विद्यालयों में स्कूल इनोवेशन यानी नवाचार सेल का गठन किया जाएगा। अभी तक विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर इनोवेशन सेल बनाए जा रही थी लेकिन अब स्कूलों में इनोवेशन सेल बनाने से न सिर्फ नए आइडिया सामने आएंगे ,बल्कि छात्र छात्राओं की सोच में बदलाव होगा वह विकास की ओर और भी अग्रसर होंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एसआईटी गठन का सर्कुलर जारी कर दिया गया है छात्राओं की शुरुआत सोच को बड़ा मंच और आकार देने को देश से ईएसआईसी का गठन किया जा रहा है बोर्ड की इस पहल से देश भर के नए-नए आइडिया सामने आएंगे